ये तीन गाड़ियां जीत लेंगी आपका दिल, मारुति समेत इन कंपनियों ने उतारे शानदार मॉडल
देश में कार और बाइक का क्रेज बढ़ता जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए ऑटो कंपनियां नए-नए फीचर और मॉडल की गाड़ियां बाजार में उतार रही हैं. ज़ी बिज़नेस पर चलने वाले प्रोग्राम Zeegnition में हम हर दिन नई-नई टेक्नोलॉजी की कार और बाइक की खासियत के बारे में आपको बताते हैं.
ज़ी बिज़नेस पर चलने वाले प्रोग्राम Zeegnition में हम कार और बाइक की खासियत के बारे में आपको बताते हैं.
ज़ी बिज़नेस पर चलने वाले प्रोग्राम Zeegnition में हम कार और बाइक की खासियत के बारे में आपको बताते हैं.
देश में कार और बाइक का क्रेज बढ़ता जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए ऑटो कंपनियां नए-नए फीचर और मॉडल की गाड़ियां बाजार में उतार रही हैं. ज़ी बिज़नेस पर चलने वाले प्रोग्राम Zeegnition में हम हर दिन नई-नई टेक्नोलॉजी की कार और बाइक की खासियत के बारे में आपको बताते हैं. आज हम आपको KTM की Duke 200 और Duke 390 के बारे में डिटेल में बताएंगे. इसके साथ ही Vitara Brezza और BMW X1 के फीचर के बारे में भी जानकारी देंगे.
KTM ने उतारी बेहतरीन लुक वाली बाइक
KTM ने Duke 200 और Duke 390 बाइक्स को अप्रैल से लागू होने वाले नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड कर दिया है. बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा कंपनी ने KTM Duke 200 की स्टाइलिंग में भी कुछ बदलाव किए हैं. इसमें कंपनी ने हल्का स्प्लिट ट्रेलिस फ्रेम और नया हेडलैम्प दिया है. इसके अलावा बाइक के फ्यूल टैंक की डिजाइन में भी थोड़े बदलाव किए गए हैं, जो इसे ज्यादा आकर्षित बनाते हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Duke 390 और Duke 200 की कीमत
ड्यूक 200 में 199.5 cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 24 bhp का पावर और 19.3 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह बाइक दो नए कलर ऑप्शन में पेश की गई है. इन अपडेट के साथ ही अब केटीएम 200 ड्यूक की कीमत 1.73 लाख रुपए होगी. वहीं, KTM Duke 390 में कंपनी ने 373.3 cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया है, जो 43 bhp का पावर और 36 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में राइड-बाय-वायर, स्लिपर क्लच, सुपरमोटो के साथ ड्यूल-चैनल एबीएस, टीएफटी डिस्प्ले और एलईडी हेडलैम्प जैसे फीचर्स मिलते हैं. इन अपडेट के साथ KTM Duke 390 की कीमत 2.53 लाख रखी गई है.
Vitara Brezza
Maruti Suzuki ने नई 2020 Vitara Brezza के फेसलिफ्ट एडिशन को भारतीय बाजार में उतारा है. पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Brezza Facelift में अब पेट्रोल इंजन दिया गया है जबकि यह कार पहले सिर्फ डीजल इंजन के ऑप्शन में आती थी. अब 2020 Maruti Suzuki Vitara Brezza Facelift में 1.5 लीटर का K-सीरीज BS6 इंजन दिया गया है जो कि 6000 rpm पर 103.25 hp की पावर और 4400 rpm पर 138Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इस नए बीएस6 पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमैटिक ऑप्शन में दिया गया है. माइलेज की बात की जाए तो यह कार 17 kmpl का माइलेज देती है.
#Zeegnition: 2020 #MarutiSuzuki #VitaraBrezza Facelift Review https://t.co/9n2OVfBrwT
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 14, 2020
कार की कीमत और कलर
इसके अलावा इस कार की कीमत की बात की जाए तो 2020 Maruti Suzuki Vitara Brezza Facelift की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹ 7.34 लाख है. इसके अलावा इस कार में आपको ग्रेनाइट ग्रे, टॉर्क ग्रे, पर्ल आर्कटिक ग्रे, प्रीमियम सिल्वर और ऑटम ऑरेंज जैसे 5 कलर ऑप्शन भी मिलते हैं.
BMW X1
BMW India ने भारतीय बाजार में अपनी दूसरी-जनरेशन BMW X1 पेश कर दी है. नई BMW X1 को अब नए डिजाइन, आकर्षक फीचर्स, बेहतर ड्राइविंग डायनामिक्स और कंफर्ट के साथ उतारा गया है. नई BMW X1 में BS6 पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है. BMW X1 sDrive20i में मिलने वाला 2 लीटर का पेट्रोल इंजन 192bhp की पावर और 280Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसे 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 7.7 सेकंड का वक्त लगता है.
#Zeegnition: BMW unveils its second-gen BMW X1; Here are the details https://t.co/CSbZcZT7Bd
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 14, 2020
कार का इंजन है शानदार
इसके साथ ही कंपनी ने इसमें दो लीटर का डीजल इंजन भी दिया है जो कि BMW X1 sDrive20d में मिलता है और यह 190bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में इसे 7.9 सेकंड का वक्त लगता है. ये इंजन 7/8 स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है. साथ ही इसमें चार ड्राइविंग मोड ECO, PRO, Comfort और Sport भी दिए गए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कार की कीमत
इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो नई BMW X1 काफी ज्यादा स्पेस के साथ आती है. फीचर्स के तौर पर कंपनी ने इसमें हाई-रेश्योल्यूशन 8.8 इंच की सेंट्रल इन्फोर्मेशन डिस्प्ले के साथ iDrive कंट्रोलर और नेविगेशन के साथ टच फंक्शनेलिटी भी दी है. कंपनी ने इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले भी दिया है. इसके साथ ही इसमें पार्क डिस्टेंस कंट्रोल और रियर-व्यू कैमरा भी दिया है जिसके चलते आसानी से गाड़ी को पार्क किया जा सकता है. कंपनी ने इस शानदार SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 35.90 लाख रखी है.
05:13 PM IST