Kia की इस दमदार SUV ने 5 लाख लोगों को बनाया दीवाना, कीमत और फीचर्स जान आपका भी करेगा लेने का मन
Kia Seltos Sales Crosses 5 Lakh Mark: कंपनी ने बताया कि अपने लॉन्च के 46 महीने में ही कंपनी की Kia Seltos ने ये मुकाम हासिल किया है और अबतक इस दमदार SUV की 5 लाख सेल्स हो चुकी है.
Kia Seltos की 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकी
Kia Seltos की 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकी
Kia Seltos Sales Crosses 5 Lakh Mark: किया इंडिया की Seltos 5 लाख लोगों की पसंदीदा कार बनी है. कंपनी ने हाल ही में इसकी जानकारी दी और बताया कि कंपनी की इस स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) को अब तक 5 लाख लोगों ने खरीद लिया है. कंपनी ने बताया कि अपने लॉन्च के 46 महीने में ही कंपनी की Kia Seltos ने ये मुकाम हासिल किया है और अबतक इस दमदार SUV की 5 लाख सेल्स हो चुकी है. बता दें कि कंपनी ने अगस्ते 2019 में इस कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था.
Seltos का सेल्स में बड़ा योगदान
कंपनी ने बताया कि Kia Seltos ने कंपी की नेट सेल्स में काफी बड़ा योगदान दिया है. Kia Seltos की दमदार बिक्री ने कंपनी की सेल्स में 55 फीसदी का योगदान दिया है. इसमें एक्सपोर्ट और घरेलू सेल्स कंजम्प्शन भी शामिल है. बता दें कि घरेलू मार्केट में ये कार सेल्स के मोर्चे पर लीड करती है और कंपनी ने इस कार की 3,78,277 यूनिट्स को बेच डाला है.
ये भी पढ़ें: कैसी दिखती है Honda Elevate? कल उठेगा कीमत और लुक से पर्दा, इन कार के साथ होगा सीधा मुकाबला
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इसके अलावा कंपनी ने बताया कि इस कार को 100 ओवरसीज मार्केट में 1,38,749 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया है. इसमें मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, सेंट्रल और साउथ अमेरिका, मेक्सिको और एशिया पैसिफिक रिजन शामिल है.
Kia Seltos की शुरुआती कीमत
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, ये कार 6 वेरिएंट में मिलती है और इस कार की शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपए है. जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 19.35 लाख रुपए तक जाती है. फीचर्स की बात करें तो इस कार में कंपनी ने सेफ्टी के लिहाज से 6 एयरबैग्स दिए हैं.
इसके अलावा EBD के साथ ABS, TPMS, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स, रियर एसी वेंट्स के साथ एयर कंडीशनर, शार्क फिन एंटीना, रियर पार्किंग सेंसर, कीलैस एंट्री समेत कई फीचर्स दिए गए हैं. इस कार में कंपनी ने 1.5 लीटर का एडवांस और गैसोलिन स्मार्टस्ट्रीम इंजन दिया है. इसके अलावा 1.5 लीटर का CRDi डीजल इंजन भी है. कंज्यूमर इसे 3 मोड में आसानी से चला सकते हैं. कंपनी ने इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दी है. वहीं कार में BOSE कंपनी के 8 स्पीकर लगे हुए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:56 AM IST