JAWA Perak के लिए जीरो डाउनपेमेंट, EMI और एक्सचेंज ऑफर लॉन्च, खरीदना होगा आसान
JAWA Perak की दिल्ली एक्शशोरूम कीमत 1,94,500 रुपये है. इससे पहले कंपनी ने 1 जनवरी से 10000 रुपये में पेराक की बुकिंग ओपन की है.
जावा पेराक बाइक की डिलीवरी 2 अप्रैल 2020 से शुरू करने जा रही है. (ज़ी बिज़नेस)
जावा पेराक बाइक की डिलीवरी 2 अप्रैल 2020 से शुरू करने जा रही है. (ज़ी बिज़नेस)
JAWA Perak : जावा मोटरसाइकिल (JAWA Motorcycle) ने अपनी नई मोटरसाइकिल JAWA Perak की बुकिंग 2 जनवरी 2020 से शुरू की है. लेकिन अब कंपनी ने कस्टमर्स के लिए एक बेहद शानदार ऑफर की भी घोषणा की है जिसमें आप जीरो डाउनपेमेंट पर जावा पेराक मोटरसाइकिल खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं सिर्फ 6666 रुपये की ईएमआई (EMI) पर भी पेराक को अपने घर ला सकते हैं. साथ ही एक्सचेंज ऑफर की भी पेशकश की जा रही है जिसमें 5000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल सकता है. JAWA Perak की दिल्ली एक्शशोरूम कीमत 1,94,500 रुपये है. इससे पहले कंपनी ने 1 जनवरी से 10000 रुपये में पेराक की बुकिंग ओपन की है.
जावा मोटरसाइकिल इस बाइक की डिलीवरी 2 अप्रैल 2020 से शुरू करने जा रही है. जावा पेराक एक कस्टम स्टाइल बाइक है. ये भारत में रॉयल एनफील्ड, हार्ले डेविडसन और बजाज डोमिनार को टक्कर देगी. पेट्रोल से चलने वाली JAWA Perak में 334CC का दमदार इंजन है. ये मोटरसाइकिल बीएस 6 (BS VI) मानकों के तहत बनाई गई है.
You can now choose the #Perak with a zero down payment scheme, or an EMI of only Rs 6,666/-*; couple that with the best exchange program in the industry, upto Rs.5,000/- more than any other. Visit the booking link now: https://t.co/KwYK6pg6Sa
— Jawa Motorcycles (@jawamotorcycles) January 5, 2020
*T&C Apply. #jawaperak #booknow pic.twitter.com/Plho487dmR
पेराक मोटरसाइकिल में राइडर की सेफ्टी के लिए डुअल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. इस गाड़ी में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. बाइक की हेडलाइट के ऊपर ही डिजिटल मीटर लगा है. इस गाड़ी में फ्रंट में 16 इंच के स्पोक व्हील दिए गए हैं. रीयल व्हील 17 इंच का होगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
जावा मोटरसाइकिल की नई मोटरसाइकिल पेराक का वजन 179 किलोग्राम है. इसकी ऊंचाई 1165एमएम, लंबाई 2122 एमएम, चौड़ाई 789 एमएम, और व्हीलबेस 1485 एमएम की है. सीट की ऊंचाई 750 एमएम है. इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 14 लीटर की है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अगर JAWA Perak मोटरसाइकिल की दिल्ली में ऑनरोड कीमत की बात करें तो यह करीब 2.05 लाख रुपये हो सकती है. हालांकि अलग-अलग शहरों में इसकी कीमत में अंतर होगा. सबसे अधिक कीमत वाले शहर में बेंगलुरु जैसे शहर शामिल हैं. बेंगलुरु में इसकी ऑनरोड कीमत 2.20 लाख रुपये हो सकती है.
09:08 AM IST