महिंद्रा ब्लू फेस्टिवल में शोकेस हुई नई Jawa 350 Blue, स्टनिंग कलर और बेहतरीन लुक; देखें तस्वीरें
Jawa Yezdi Motorcycles Showcase Jawa 350 Blue: कंपनी के मुताबिक, ये नया कलर बहुत जल्द कंपनी के शोरूम में आना शुरू हो जाएगा. अगर आप Jawa 350 को ब्लू कलर में खरीदना चाहते हैं तो बहुत जल्द शोरूम पर आपको ये मौका मिलेगा.
Jawa Yezdi Motorcycles Showcase Jawa 350 Blue: महिंद्रा के सालाना ब्लू फेस्टिवल में Jawa Yezdi Motorcycles ने अपनी नई बाइक को शोकेस किया. हालांकि ये बाइक पहले से ही बाजार में मौजूद है और कंपनी ने इस बाइक को नए कलर के साथ पेश किया है. कंपनी ने इस फेस्टिवल में ऑल न्यू और स्टनिंग कलर में Jawa 350 को शोकेस किया. कंपनी ने ब्लू (Blue) कलर में जावा 350 को शोकेस किया है. कंपनी के मुताबिक, ये नया कलर बहुत जल्द कंपनी के शोरूम में आना शुरू हो जाएगा. अगर आप Jawa 350 को ब्लू कलर में खरीदना चाहते हैं तो बहुत जल्द शोरूम पर आपको ये मौका मिलेगा.
इस साल क्या था महिंद्रा का थीम
बता दें कि हर साल महिंद्रा एक फेस्टिवल का आयोजन करता है और इस बार इस फेस्टिवल का थीम 'Celebrating the Women in Blues' था. इसी फेस्टिवल के दौरान कंपनी ने ब्लू कलर में Jawa 350 को शोकेस किया है. इस दौरान नई बाइक ने Jawa Motorcycles को भी ट्रिब्यूट किया, जिसने युवाओं के बीच क्रांतिकारी मोटरसाइकलिंग कल्चर को एम्पावर किया है.
नई Jawa 350 Blue में मिलेगा ये सब
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, हाल ही में लॉन्च हुई Jawa 350 को सुपीरियर फिट फिनिश लेवल्स दिए गए हैं. इसके अलावा राइडर्स कंफर्ट, क्लासिक स्टाइलिंग और दमदार परफॉर्मेंस दी गई है. वहीं नई बाइक में ज्यादा बड़ा व्हीलबेस, क्लास लीडिंग 178 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस और रिवाइज्ड राइडर ट्रायएंगल मिलता है.
नई Jawa 350 में डुअल चैनल ABS
मॉडर्न राइडर्स के लिए इस बाइक को री इंजीनियर्ड किया गया है. नई जावा 350 में क्लास लीडिंग ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. फ्रंट में 280 एमएम और रियर में 240 एमएम डिस्क ब्रेक दिए जाते हैं. इसके अलावा बाइक में डुअल चैनल ABS समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं.
यहां जानें बाइक में मिलने वाले दूसरे फीचर्स
बाइक में 334 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है, जो 22.5 पीएस की मैक्सिमम पावर और 28.2 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा बाइक में असिस्ट्स और स्लिप क्लच जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.
मौजूदा समय में ये बाइक मरून, ब्लैक और ऑरेन्ज कलर में उपलब्ध है. बता दें कि Jawa 350 Blue टेस्ट राइड के लिए Jawa Yezdi Motorcycles के सभी डीलरशिप पर उपलब्ध है. मौजूदा देश में कंपनी के 400 से ज्यादा डीलरशिप्स हैं. इस बाइक की कीमत 2.14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. कंपनी के पोर्टफोलियो में the 42, 42 Bobber और Perak और Yezdi stable में Roadster, Scrambler और Adventure शामिल हैं.
09:51 AM IST