Jawa-Yezdi की बाइक रखने वालों के लिए जरूरी खबर; इस शहर में खुला मेगा कैंप, हेल्थ सर्विस समेत मिलेंगे कई बेनेफिट्स
Jawa-Yezdi मोटरसाइकिल्स 2019-20 के बाइक ऑनर्स के लिए केरल में एक सर्विस मेगा कैंप शुरू कर रहा है. कैंप में मोटरसाइकिलों की फ्री टेस्टिंग समेत कई बेनेफिट्स मिलेंगे.
मोटरसाइकिल की दुनिया की जानी-मानी जावा येजदी मोटरसाइकिलिंग (JAWA YEZDI Motorcycles) केरल में अपने ग्राहकों के लिए मेगा सर्विस कैंप की शुरूआत कर रही है. कोचीन में पिछले सर्विस कैंप की सफलता के बाद, केरल में दूसरा सर्विस कैंप है. 1 से 4 फरवरी 2024 तक केरल के कलीकट में होने वाला कार्यक्रम, जावा मोटरसाइकिलों के 2019-2020 मॉडल के मालिकों को अपने ऑनरशिप एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए एक अवसर प्रदान करता है. कलीकट में होने वाले इस कार्यक्रम के बाद Jawa तमिलनाडु के ग्राहकों के लिए अगला सर्विस कैंप चेन्नई में आयोजित करेगा. यहां जानें इस कैंप में कस्टमर्स को क्या बेनिफिट्स मिलेंगे.
JAWA YEZDI मेगा कैंप में मिलने वाले बेनेफिट्स
1. मोटरसाइकिलों की टेस्टिंग
इस मेगा कैंप में 2019-2020 मॉडल के मालिक अपने जावा और येजदी बाइक का चेकअप करवा सकते हैं. इस कैंप का आयोजन ब्रांड की निगरानी में किया जाएगा जिसमें मोटुल, अमरॉन, सिएट टायर्स जैसे मेजर ऑरिजिनल उपकरण (OE) की भागीदारी शामिल है.
2. वारंटी ऑफर
इस कैंप में आने वाले लोग अपनी बाइक्स पर एक्सटेंडेड वारंटी पा सकते हैं. इसके साथ ही वे अपनी मोटरसाइकिल का हेल्थ असेसमेंट पाने के भी हकदार हैं. ग्राहकों को मिलने वाले इन बेनेफिट्स से कंपनी को लंबे समय तक के लिए सपोर्ट मिलेगा.
3. मोटरसाइकिल इवेल्यूशन जोन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कस्टमर्स को अपनी मोटरसाइकिल की एक्सचेंज वैल्यू का भी फायदा मिलेगा. इसके लिए ग्राहकों को अलग से स्पेस दिया जाएगा. कैंप में आने वाले ऑनर्स के लिए अपग्रेड प्रोसेस की सुविधा भी मिलेगी.
इन शहरों में भी होगा मेगा कैंप
कलीकट में होने वाले इस कार्यक्रम के बाद Jawa तमिलनाडु के ग्राहकों के लिए अगला सर्विस कैंप चेन्नई में आयोजित करेगा. इसके अलावा, जावा येजदी (JAWA YEZDI) साउथ इंडिया, हैदराबाद और बैंगलुरू में भी इस कैंप का आयोजन करेगा. JAWA YEZDI का उद्देश्य अपने कस्टमर्स तक पहुंचना और उन्हें सर्विस सॉल्यूशन देना है.
06:17 PM IST