JAWA Motorcycle ने इन दो बाइक को नए कलर में किया पेश, खरीदनी है तो यहां देखें फोटो जानें कितनी है कीमत
JAWA Motorcycle News: दोनों बाइक की बुकिंग 5000 रुपये देकर ऑनलाइन कर सकते हैं. आप खरीदने से पहले इनकी टेस्ट राइड भी ले सकते हैं.
JAWA Motorcycle News: जावा मोटरसाइकिल (JAWA Motorcycle)के फैंस के लिए अच्छी खबर है. आप अब कंपनी की दो बाइक-Jawa 42 और येज्डी रोडस्टर को नए कलर में पेश किया है. इसके साथ ही कस्टमर्स को अब इन दोनों बाइक में ज्यादा कलर ऑप्शन मिलेंगे. जावा 42 बाइक (Jawa 42) को आप अब कॉस्मिक कार्बन कलर में भी खरीद सकते हैं. इस कलर वाली जावा 42 बाइक पर आपको स्पोर्ट्स स्ट्रिप देखने को मिलेगा. साथ ही अब येज्डी रोडस्टर भी नए कलर क्रिम्सन डुअल टोन (Crimson Dual Tone) में उपलब्ध है. कंपनी ने कहा है कि वह जल्द ही भारत में अपने 100 टच प्वाइंट भी खोलेगी. आप चाहें तो दोनों बाइक को खरीदने से पहले टेस्ट राइड भी ले सकते हैं.
बाइक की बुकिंग और कीमत
मौजूदा जावा 42 बाइक की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत लाख रुपये है. आप चाहें तो इस बाइक की 5000 रुपये देकर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.jawamotorcycles.com/ पर विजिट कर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. यह बाइक अब कुल चार कलर में उपलब्ध है. येज्डी रोडस्टर डुअलटोन क्रिम्सन फिनिश वाली बाइक की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 2,03,829 रुपये है. इस बाइक की बुकिंग भी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.yezdi.com/ पर विजिट कर 5000 रुपये में कर सकते हैं.
The imprints of heritage and destiny of cosmic proportions. Introducing the Jawa 42 Sports Stripe
— Jawa Motorcycles (@jawamotorcycles) January 26, 2023
Cosmic Carbon. With a stunning new carbon-fiber stripe inspired
by the elemental. Experience the unexperienced. #JawaMotorcycles #Jawa42 #42CosmicCarbon #SportsStripe pic.twitter.com/Nyby5uBu2V
Jawa 42 बाइक का जानें दम
जावा मोटरसाइकिल (JAWA Motorcycle) की जावा 42 (Jawa 42) बाइक में 294.72cc इंजन लगा है, जो 20.1 kw का मैक्सिमम पावर देता है और 26.84nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक की व्हीलबेस 1369mm है.
नए कलर में Yezdi Roadster बाइक कर देगी इम्प्रेस्ड
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
नए कलर क्रिम्सन डुअल टोन के साथ ही अब येज्डी रोडस्टर (Yezdi Roadster) कुल छह कलर में उपलब्ध है. इस बाइक में 334cc, SINGLE CYLINDER, 4 STROKE, LIQUID COOLED, DOHC इंजन लगा है जो 21.80kW का मैक्सिमम पावर देता है और 28.95Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.बाइक की व्हीलबेस 1440mm है. बाइक का कुल वजन 194 किलोग्राम है और फ्यूल टैंक की क्षमता 12.5 लीटर है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:42 AM IST