Hyundai Exter Vs Tata Punch: नए गाड़ी में मिलेंगे 5 ऐसे दमदार फीचर्स जो Punch में नहीं है, चेक करें लिस्ट
Hyundai Exter Vs Tata Punch: Hyundai Exter 10 जुलाई को लॉन्च होने वाली हैं. इस कार का सीधा मुकाबला Tata Punch से होने वाला है. Hyundai Exter का सीधा मुकाबला Tata Punch से होगा.
Hyundai Exter का सीधा मुकाबला Tata Punch
Hyundai Exter का सीधा मुकाबला Tata Punch
Hyundai Exter Vs Tata Punch: ऑटो सेक्टर के लिए जुलाई महीना काफी शानदार होने वाला है. जुलाई के महीने में कई कार और बाइक (Car And Bike) लॉन्च होने वाली हैं. इसी लिस्ट में एक नाम है Hyundai Exter का. Hyundai Exter 10 जुलाई को लॉन्च होने वाली हैं. इस कार का सीधा मुकाबला Tata Punch से होने वाला है. Hyundai Exter का सीधा मुकाबला Tata Punch से होगा, लेकिन Hyundai Exter में 5 ऐसे दमदार फीचर्स (Hyundai Exter Features) मिलते हैं, जो Tata Punch में नहीं मिलते. अगर आप कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पहले ये जान लें कि Hyundai Exter में वो कौन-से फीचर्स मिल रहे हैं, जो Tata Punch में नहीं मिलते हैं.
Hyudain Exter Vs Tata Punch: Electric Sunroof
Hyundai ने अपनी दमदार माइक्रो सेगमेंट SUV Exter में इलेक्ट्रिक सनरूफ (Electric Sunroof) देने का ऐलान किया है. हालांकि ये फीचर आपको टाटा पंच में नहीं मिल रहा है. Exter में कंपनी ने इलेक्ट्रिक सनरूफ देने की बात कही है और ये सनरूफ वॉयस कमांड पर चलेगी.
ये भी पढ़ें: Maruti Invicto, Seltos Facelift, Triumph Bike और भी बहुत कुछ, जानिए अगले हफ्ते के Launch
Hyundai Exter Vs Tata Punch: Dashcam
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Hyundai Exter में डुअल कैमरा डैशकैम भी दिया जा रहा है, जो सेल्फी लेने में काम आएगा. ये डैशकैम फ्रंट और रियर दोनों के लिए काम करेगा. डैशकैम में 2.31 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है और स्मार्टफोन बेस्ड कनेक्टिविटी के साथ काम करेगा. डैशकैम में मल्टीपल रिकॉर्डिंग मोड्स भी दिए गए हैं. डैशकैम के जरिए आप फ्रंट और रियर दोनों कैमरे से फोटो खींच सकते हैं.
Hyundai Exter Vs Tata Punch: 6 Airbags
Hyudain Exter में स्टैंडर्ड के तौर पर 6 एयरबैग मिलेंगे. कंपनी ने ग्राहकों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए 6 एयरबैग देने का ऐलान किया है. हालांकि ये फीचर आपको Tata Punch में नहीं मिलता. Tata Punch में ग्राहकों को सिर्फ 2 एयरबैग ही मिलते हैं. ये 2 एयरबैग स्टैंडर्ड के तौर पर कंपनी ने कस्टमर को दिए हैं.
ये भी पढ़ें: SBI Scheme: सेकंड हैंड कार के लिए मिल जाएगा आसान लोन; जानिए ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस समेत पूरी डीटेल
Hyundai Exter Vs Tata Punch: Wireless Phone Charger
Hyundai Exter में एक सबसे खास फीचर मिल रहा है, जो Tata Punch में नहीं मिलता. ये फीचर है Wirelss Phone Charger. इस फीचर के जरिए आपको फोन चार्ज वायरलैस के जरिए मिलेगा. हालांकि Tata Punch में वायरलेस फोन चार्जिंग का ऑप्शन नहीं मिलता है.
Hyundai Exter Vs Tata Punch: CNG Kit
इसके अलावा Hyundai Exter में सीएनजी किट भी मिलेगी, ये Tata Punch में नहीं मिलता है. Hyundai Exter में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, इसके साथ ही कार में सीएनजी किट भी मिलेगी. बता दें कि ये फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट होगी, जो टाटा पंच में नहीं मिलती है. हालांकि Tata Punch का सीएनजी वेरिएंट ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेश किया गया था. हालांकि अभी तक इसे लॉन्च नहीं किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:00 AM IST