अब ज्यादा माइलेज देगी Hyundai Exter; आई सीएनजी टेक्नोलॉजी, पंच को मिलेगा जोरदार मुकाबला
Hyundai Exter को पेट्रोल वेरिएंट में लॉन्च किया था और अब एक साल बाद कंपनी ने इसका सीएनजी वेरिएंट पेश कर दिया है. कंपनी ने इस कार में कंपनी फिटेड सीएनजी सिलेंडर दिए हैं.
सेल्स के मामले में देश की दूसरे ऑटो कंपनी ह्युंदै ने अपनी एंट्री लेवल एसयूवी Exter को अब सीएनजी अवतार में पेश कर दिया है. कंपनी ने बीते साल Hyundai Exter को पेट्रोल वेरिएंट में लॉन्च किया था और अब एक साल बाद कंपनी ने इसका सीएनजी वेरिएंट पेश कर दिया है. कंपनी ने इस कार में कंपनी फिटेड सीएनजी सिलेंडर दिए हैं. कंपनी ने डुअल सीएनजी सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ इस कार को लॉन्च किया है. अब एक्सटर खरीदने वालों को ज्यादा माइलेज मिलेगा और साथ में ह्युंदै का भरोसा भी मिलेगा.
Hyundai Exter की कितनी होगी कीमत
कीमत की बात करें तो कंपनी की ये एंट्री लेवल एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 8.50 लाख रुपए है. कंपनी का दावा है कि कार में डुअल सीएनजी सिलेंडर टेक्नोलॉजी के बाद भी इस कार में ग्राहकों को काफी सारा बूटस्पेस मिलने वाला है.
तीन वेरिएंट में मिलेगा सीएनजी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
एक्सटर के तीन वेरिएंट S, SX और EXTER Knight SX में सीएनजी टेक्नोलॉजी मिलेगी. हालांकि इसके अलावा कार में 1.2 लीटर का बाय फ्यूल (पेट्रोल के साथ सीएनजी) इंजन मिलेगा. कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट मिलेगा. ये इंजन 69 पीएस की मैक्सिमम पावर और 95.2 न्यूटन मीटर का मैक्स टॉर्क जनरेट करता है. 60 लीटर का टैंक कैपिसिटी है.
कितना माइलेज देगी ये कार
माइलेज की बात करें तो ये कार आपको 27.1 Km/kg (ARAI टेस्टेड) तक का माइलेज देगी. कार में पहले से ही फिटेड सीएनजी सिस्टम मिलेगा और साथ में इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट की भी सुविधा मिलेगी. अपने लॉन्च से लेकर अब तक इस कार की 93000 यूनिट्स बिक चुकी हैं. कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलती है. एलईडी डीआरएल और टेललैम्प्स मिलते हैं. इसके अलावा 6 एयरबैग्स और डैशकैम का भी सपोर्ट मिलता है.
Hyundai EXTER Knight में कलर ऑप्शन
ये कार 5 मोनोटॉन औ 2 डुअल टोन कलर में उपलब्ध होगी. इसमें आपको Starry Night, Atlas White, Ranger Khaki, Abyss Black (नया), Shadow Grey (नया), Ranger Khaki with abyss black roof और Shadow grey with abyss black roof (नया) कलर मिलता है.
04:05 PM IST