₹10 लाख से कम कीमत और 6 Airbags का साथ, ये कार ग्राहकों को बना देंगी दीवाना; देखें लिस्ट
Cars With 6 Airbags Under ₹10 Lakhs: सेफ्टी फीचर्स (Safety Features) की बात सबसे पहले एयरबैग्स की बात होती है. Hyundai एक मात्र ऐसी कंपनी है, जिसने अपनी सभी कार में 6 एयरबैग्स देना अनिवार्य कर दिया है.
Cars With 6 Airbags Under ₹10 Lakhs: आज के समय में कार खरीदना काफी आसान नहीं रह गया. अब कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों की ओर से अलग-अलग फीचर्स और इतने सारे फीचर्स दिए जाते हैं, कि किसी आम इंसान के लिए ये पता लगा पाना मुश्किल है कि उसके लिए कौन-सी कार सबसे ज्यादा बढ़िया रहेगी. बीते कुछ समय से देश में रोड एक्सीडेंट्स और सेफ्टी को लेकर लोगों के बीच जागरुकता बढ़ती नजर आ रही है. ऐसे में कंपनियां भी अपनी कार में ज्यादा से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स प्रोवाइड कर रही हैं. सेफ्टी फीचर्स (Safety Features) की बात सबसे पहले एयरबैग्स की बात होती है. Hyundai एक मात्र ऐसी कंपनी है, जिसने अपनी सभी कार में 6 एयरबैग्स देना अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा दूसरी कार में 2 एयरबैग्स तो मिलते हैं. यहां हम आपको ऐसी कार की डीटेल्स दे रहे हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपए से कम है लेकिन उन कार में 6 एयरबैग्स मिलते हैं.
Hyundai EXTER
ये कंपनी की एंट्री लेवल एसयूवी है और इस कार में 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इसी कार से कंपनी ने अपने सभी मॉडल में 6 एयरबैग्स देना अनिवार्य कर दिया था. ये कार 5 वेरिएंट्स में आती है और कंपनी ने इस कार को 9 कलर वेरिएंट्स में पेश किया था. कार में 1.0 लीटर का इंजन मिलता है, जो 81.80 बीएचपी की पावर और 113.8 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इस कार की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है.
Maruti Suzuki Baleno
मारुति सुजुकी की बलेनो के Zeta Petrol AMT में 6 एयरबैग्स का ऑप्शन मिल जाता है. इस कार की शुरुआती कीमत 8.38 लाख रुपए है. इस कार को 4 वेरिएंट्स में साथ पेश किया गया है और इस कार की सीएनजी ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है.
Hyundai Aura
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस कार को भी 6 एयरबैग्स के साथ खरीद सकते हैं. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपए है और इस कार में पेट्रोल इंजन और सीएनजी दोनों का ही ऑप्शन मिलता है. इस कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67.72 की मैक्सिमम पावर और 113.8 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है.
Hyundai i20
ह्युंदै की इस कार को भी 6 एयरबैग्स के साथ खरीद सकते हैं. इस कार में सेफ्टी के लिहाज से 6 एयरबैग्स दिए जाते हैं. इस कार में 1.0 लीटर का टर्बो इंजन भी मिलता है. इस कार को 3 स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग मिलती है. इस कार की शुरुआती कीमत 8.07 लाख रुपए है.
10:28 AM IST