Hyundai Exter SUV: ₹5.99 लाख की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च, बाजार में Tata Punch से होगी सीधी टक्कर
Hyundai Exter SUV Launched: कंपनी ने Hyundai Exter की कीमत का भी खुलासा कर दिया है. इस कार की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपए है. वैसे तो इस कार का सीधा मुकाबला Tata Punch से किया जा रहा है.
Hyundai Exter SUV की कीमत से उठा पर्दा
Hyundai Exter SUV की कीमत से उठा पर्दा
Hyundai Exter SUV Launched: कोरियाई ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai अपनी एंट्री लेवल और सबसे छोटी SUV (Sports Utility Vehicle) को लॉन्च कर दिया है. हालांकि कंपनी ने काफी दिन पहले इस कार का टीज़र जारी किया था और ऑनलाइन ही इस कार को अनवील कर दिया था. लेकिन आज इस कार को लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने Hyundai Exter की कीमत का भी खुलासा कर दिया है. इस कार की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपए है. वैसे तो इस कार का सीधा मुकाबला Tata Punch से किया जा रहा है लेकिन इसके अलावा भी कई कार हैं, जो कार बाजार (Car Market) में Exter से भिड़ सकती हैं. इसमें Maruti Suzuki Ignis, Maruti Suzuki Fronx, Citreon C3, Renault Kiger और Nissan Magnite कार शामिल हैं.
Hyudnai Exter: 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन
Hyundai Exter में ग्राहकों 2 पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिले हैं. इसमें एक 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर का पेट्रोल और सीएनजी (Petrol-CNG) इंजन का ऑप्शन मिला है. इंजन में 4 सिलेंडर मिलेंगे. दोनों ही ऑप्शन में ग्राहकों को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिल रहा है. इसके अलावा पेट्रोल इंजन वाले ऑप्शन में स्मार्ट ऑटो AMT भी मिल रहा है. कार का इंजन MT और AMT वेरिएंट में 81.86 bhp की पावर और 113.8 nM का टॉर्क जनरेट करेगा. इसके अलावा CNG वेरिएंट 68 bhp की पावर और 95.2 nM का टॉर्क जनरेट करेगा. कार में 391 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा.
Hyundai Exter SUV की कीमत
कीमत की बात करें तो इस कार को 5.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. लेकिन इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.31 लाख रुपए तक जाती है. कंपनी ने ये कार 5 Trims के साथ लॉन्च की है.
Hyundai Exter: आवाज़ से चलने वाली Sunroof
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Hyundai Exter को 2 फीचर्स सबसे ज्यादा खास बनाते हैं. पहला आवाज़ से चलने वाली इलेक्ट्रिक सनरूफ (Electric Sunroof) और 2.31 इंच का Dashcam. ये दोनों ही फीचर्स Hyundai ने अपनी एंट्री लेवल SUV में दिए हैं. Hyundai Exter में डैशकैम आगे और पीछे से आने वाली गाड़ियों की वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए दिया गया है. ये कैमरा स्मार्टफोन पर उपलब्ध एक ऐप से कनेक्ट किया जा सकता है.
26 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे
कंपनी ने इस कार 5 ट्रिम्स के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने कार के सभी वेरिएंट्स में 26 सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. इसमें ESC (Electronic Stability Control), VSM (Vehicle Stability Management) और HAC (Hill Assist Control) जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा कार में 3 प्वाइंट सीटबेल्ट्स, सीटबेल्ट रिमांडर, कीलैस एंट्री, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर्स समेत कई फीचर्स दिए गए हैं.
इसके अलावा कार में 40 एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसमें हैडलैम्प एस्कॉर्ट फंक्शन,ऑटो हैडलैम्प्स, ISOFIX, रियर पार्किंग कैमरा समेत कई फीचर्स मिले हैं. इसके अलावा सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स भी मिल रहे हैं. एक्सटीरियर में काफी कुछ दिया गया है.
Hyundai Exter का एक्सटीरियर
कार में पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल दिया गया है. कार में H-Shaped LED DRLs दिए गए हैं. इसके अलावा प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स और स्पोर्टी स्किड प्लेट भी दी गई है. फ्रंट में कार में EXTER लिखा हुआ है. कार में डायमंड कट एलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
01:25 PM IST