Hyundai Exter की लॉन्च डेट आई सामने! 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ समेत मिल रहे हैं ये धमाकेदार फीचर्स
Hyundai Exter Launch Date Announce: Hyundai की एंट्री-लेवल SUV, Hyundai Exter जुलाई महीने में लॉन्च होगी. ज़ी बिजनेस की एग्जीक्यूटिव एडिटर स्वाति खंडेलवाल ने Hyundai Exter की लॉन्चिंग डेट को कंफर्म कर दिया है.
Hyundai Exter की लॉन्च डेट आई सामने
Hyundai Exter की लॉन्च डेट आई सामने
Hyundai Exter Launch Date Announce: आने वाले कुछ दिनों में लाइन से गाड़ियां लॉन्च होने को तैयार हैं. इसमें एक Maruti Jimny हैं तो इसके अलावा Honda Elevate भी शामिल है. हालांकि इन दोनों कार की लॉन्चिंग डेट को लेकर अभी कुछ फाइनल नहीं है. लेकिन Hyundai की एंट्री-लेवल SUV, Hyundai Exter जुलाई महीने में लॉन्च होगी. ज़ी बिजनेस की एग्जीक्यूटिव एडिटर स्वाति खंडेलवाल ने Hyundai Exter की लॉन्चिंग डेट को कंफर्म कर दिया है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी है और बताया है कि 10 जुलाई को Hyundai Exter लॉन्च होगी.
10 जुलाई को लॉन्च होगी Hyundai Exter
हालांकि कंपनी ने अभी तक इस कार की लॉन्चिंग डेट से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन कार कब लॉन्च होगी, इसकी जानकारी मिल गई है. 10 जुलाई को Hyundai Exter को लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि ये कार देश की पहली सब 4-मीटर SUV है, जो 6 एयरबैग्स के साथ आती है. इस कार में ड्राइवर, पैसेंजर, कर्टेन और साइज के लिए एयरबैग्स दिए गए हैं. कंपनी इस कार को 5 ट्रिम्स में लॉन्च करने वाली है और पांचों ट्रिम्स में ये फीचर दिया जाएगा.
Hyundai new small SUV EXTER launch on July 10 @HyundaiIndia @ZeeBusiness pic.twitter.com/ORCivQ6EHH
— Swati Khandelwal Jain (@SwatiKJain) May 25, 2023
Hyundai Exter में इलेक्ट्रिक सनरूफ और डैशकैम भी
कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया. पोस्ट में बताया है कि Hyundai Exter में 2 दमदार फीचर्स और मिलने वाले हैं. एक तो इसमें छोटे साइज की इलेक्ट्रिक सनरूफ दी जाएगी, जो कि वॉयस कमांड पर चलेगी. इसके अलावा Hyundai Exter में डुअल कैमरा डैशकैम भी दिया जा रहा है, जो सेल्फी लेने में काम आएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें: Maruti Jimny लॉन्च को तैयार! इस तारीख को मचाएगी बवाल, जानें फीचर्स और कितना होगा ऑन रोड प्राइस
ये डैशकैम फ्रंट और रियर दोनों के लिए काम करेगा. डैशकैम में 2.31 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है और स्मार्टफोन बेस्ड कनेक्टिविटी के साथ काम करेगा. डैशकैम में मल्टीपल रिकॉर्डिंग मोड्स भी दिए गए हैं. कंपनी ने एंट्री लेवल SUV सेगमेंट में पहली बार इलेक्ट्रिक सनरूफ को पेश किया है. डैशकैम के जरिए आप फ्रंट और रियर दोनों कैमरे से फोटो खींच सकते हैं.
Hyundai Exter में मिलेंगे 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स
कंपनी ने 16 मई इस कार में मिलने वाले फीचर्स की जानकारी दी. कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से बताया कि इस कार में 6 एयरबैग्स (6 Airbags) मिलेंगे और 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, ये भारत की पहली सब 4-मीटर SUV है, जिसमें 6 एयरबैग्स दिए जाएंगे. कंपनी ने ड्राइवर, पैसेंजर, कर्टन और साइड्स के लिए एयरबैग्स दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Hyundai Exter में मिलेगी इलेक्ट्रिक सनरूफ और सेल्फी के लिए दिया जाएगा डैशकैम, Tata Punch से होगा मुकाबला
- ESC (Electronic Stability Control)
- VSM (Vehicle Stability Management)
- HAC (Hill Assist Control)
- 3-Point Seat Belt and seatbelt reminder
- Keyless Entry
- ABS with EBD
- Rear Parking Sensors
- ESS & Burglar Alarm
- Headlamp Escort function
- Auto Headlamps
- ISOFIX
- Rear Defogger & Rear Parking Camera
- Dashcam with dual camera
- TPMS (Highline) & Burglar Alarm
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:35 PM IST