इस दिन लॉन्च होगी Hyundai Creta N Line; बस ₹25000 में बुकिंग, मिलेंगे 42 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स
Hyundai Creta N Line Launch Date: Hyundai 11 मार्च को Creta N Line वेरिएंट लॉन्च करेगी. हालांकि कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग को शुरू कर दिया है. कंपनी ने 25000 रुपए की टोकन मनी से इस शानदार एसयूवी की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है.
Hyundai Creta N Line Launch Date: अपनी दमदार और पॉपुलर एसयूवी Creta की सफलता और लाजबाव बिक्री के बाद अब कंपनी Creta का N Line वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है. Hyundai 11 मार्च को Creta N Line वेरिएंट लॉन्च करेगी. हालांकि कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग को शुरू कर दिया है. कंपनी ने 25000 रुपए की टोकन मनी से इस शानदार एसयूवी की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है. बता दें कि ये क्रेटा का ही एक अपडेटेड वेरिएंट है, इसलिए कार के पावरट्रेन में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिलेंगे. हालांकि कंपनी Creta N Line के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ खास बदलाव कर सकती है.
Hyundai Creta N Line में नया क्या मिलेगा?
कंपनी ने इस कार को स्पोर्टी लुक दिया है और कस्टमर्स के लिए फन ड्राइविंग एक्सपीरियंस दिया है. इस नई कार में N Line स्पेसिफिक स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल मिलेगा. इसके अलावा रेड इंसर्ट्स के साथ नए फ्रंट बंपर मिलेंगे और N Line एंबेलेम मिलेगा. इसके अलावा कार में 18 इंच के एलॉय व्हील्स मिलेंगे. व्हील्स में रेड ब्रेक कैलिपर्स मिलेंगे.
बुकिंग के लिए देने होगी कितनी राशि?
कंपनी ने इस कार में सेफ्टी फीचर्स का भी खास ख्याल रखा है. कंपनी ने इस कार में 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर दे रही है. इसके अलावा कार में 70 एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं. इस कार की बुकिंग 25000 रुपए की टोकन मनी से कर सकते हैं.
Hyundai Creta N Line का डिजाइन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये कार WPC इंस्पायर्ड डिजाइन के साथ बनी है. कार में एन स्पेसिफिक स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल मिलता है. साथ में फ्रंट बंपर डिजाइन दिया गया है. इसके अलावा रियर में स्पोर्टी स्किड प्लेट मिलती है. सेफ्टी फीचर्स के मामले में भी ये कार लाजवाब है.
कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस कार में एडवांस और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. कार मं 360 डिग्री कैमरा, 42 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल असिस्ट्स कंट्रोल शामिल है. इसके अलावा कार में 70 एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिल रहे हैं.
10:43 AM IST