पूर्वी दिल्ली में शुरू हुआ पहला ई चार्जिंग स्टेशन, जानिए गाड़ी की बैटरी चार्ज करने के कितने लगेंगे पैसे
पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के पटपड़गंज (Patparganj) इलाके में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग (Electric vehicle charging) स्टेशन शुरू कर दिया गया है. ये पूर्वी दिल्ली का पहला सार्वजनिक चार्जिंग ईवी स्टेशन है.
पूर्वी दिल्ली में खुला पहला ई चार्जिंग स्टेशन (फाइल फोटो)
पूर्वी दिल्ली में खुला पहला ई चार्जिंग स्टेशन (फाइल फोटो)
पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के पटपड़गंज (Patparganj) इलाके में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग (Electric vehicle charging) स्टेशन शुरू कर दिया गया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री (Delhi Deputy Chief Minister) मनीष सिसोदिया ने इसका उद्घाटन किया. ये पूर्वी दिल्ली का पहला सार्वजनिक चार्जिंग ईवी स्टेशन (public charging EV station) है. इस चार्जिंग स्टेशन पर एक साथ चार गाड़ियों को 45 से 90 मिनट तक चार्ज किया जा सकता है. इसमें एसयूवी, महिन्द्रा, हुंडई, कोना सहित अन्य हैवी ड्यूटी वाहनों की चार्जिंग हो सकती है.
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन ही हमारा भविष्य हैं. प्रदूषण मुक्त दिल्ली बनाने के लिए ये बड़ा कदम होगा. अभी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को चार्जिंग में दिक्कत आती थी. इस स्टेशन से यह समस्या दूर होगी. जिस तरह हर जगह पेट्रोल पंप दिखते हैं, उसी तरह आने वाले समय में हर जगह ईवी चार्जिंग सेंटर दिखेंगे.
पूर्वी दिल्ली में इस चार्जिंग स्टेशन के शुरू होने से इस इलाके में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इस्तेमाल बढ़ने की संभावना है. जिससे इस इलाके में प्रदूषण में कमी आएगी. यह सेंटर काफी आधुनिक है जहां एक साथ एक साथ चार वाहनों की चार्जिंग हो सकती है. बड़ी बैटरी वाली कारें जैसे हुंडई (Hyundai), , कोना (Kona) आदि लगभग 45 मिनट में चार्ज की जा सकती हैं और महिंद्रा ई-वेरिटो (Mahindra e-Verito), टाटा टिगोर (Tata Tigor) जैसी कारें लगभग 90 मिनट में चार्ज की जा सकती हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
इस ईवी चार्जिंग सुविधा पर स्टार्टिंग चार्ज 10.50 रुपये प्रति यूनिट होगा, जो दिल्ली में चल रहे ऑपरेटिंग ईवी पब्लिक चार्जिंग टैरिफ में सबसे कम है. लोग अपनी गाड़ी की चार्जिंग के लिए यहां टाइम बुक कर सकते हैं. इसके लिए प्लग एनजीओ नाम का सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन बनाया गया है जो गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है. मोबाइल द्वारा प्री-बुकिंग की सुविधा भी दी गई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
वाइपीएल ने दिल्ली में ईवी चार्जिंग स्टेशन सुविधा बढ़ाने की पहल तेज कर दी है. इसके लिए मेसर्स ईवी मोटर्स के साथ मिलकर स्वाति अपार्टमेंट, पटपड़गंज में यह स्टेशन लगाया गया है. इस चार्जिंग स्टेशन को एनएच-9 के आसपास लगाया गया है जो गाजियाबाद और नोएडा को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली से जोड़ती है. लिहाजा, आसपास के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा.
12:36 PM IST