मार्केट में धूम मचाने को तैयार एक और शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में देगी 121 किलोमीटर तक का माइलेज, देखिए डीटेल्स
Ampere Magnus EX Launched: Ampere इलेक्ट्रिक ने Magnus EX ई-स्कूटर को लॉन्च किया. प्रति चार्ज यह 121 किलोमीटर की माइलेज देगा.
Ampere इलेक्ट्रिक ने अपना Magnus EX ई-स्कूटर लॉन्च किया. (Source: IANS)
Ampere इलेक्ट्रिक ने अपना Magnus EX ई-स्कूटर लॉन्च किया. (Source: IANS)
Ampere Magnus EX Launched: ऑटोमोबाइल मार्केट में इस वक्त इलेक्ट्रिक व्हकील का बोलबाला है. एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में धूम मचाने को बिल्कुल तैयार है. Ampere Electric ने गुरुवार को अपने ई-स्कूटर रेंज को आगे बढ़ाते हुए Magnus EX को लॉन्च किया. अपनी कई सारे इनोवेटिव और इम्प्रूव्ड फीचर्स के साथ मैग्नस EX की एक्स पुणे शोरूम कीमत 68,999 रुपये है.
India, this festive season, We are proud to introduce the Magnus EX Electric Scooter! #GetReadyForMoreWithAmpere #MagnusEX #NewLaunch pic.twitter.com/RW09QMFMGL
— Ampere Electric Vehicles (@ampere_ev) October 14, 2021
121 किलोमीटर की है माइलेज
कंपनी ने कहा कि विभिन्न राज्य सरकारों की ई-व्हीकल इंसेटिव पॉलिसी के तहत कंपनी की यह नई ई-स्कूटर लोगों को और भी आकर्षक कीमत पर मिलेगी, जिससे इस फेस्टिव सीजन का मजा दोगुना हो जाएगा.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Ampere ने बताया कि Magnus EX बेस्ट इन क्लास कम्फर्ट और परफॉरमेंस के साथ एक बार फुल चार्ज होने पर 121 किमी तक का माइलेज देती है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
ग्राहकों के जेब को होगा फायदा
एम्पीयर इलेक्ट्रिक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रॉय कुरियन ने कहा कि ग्राहक अपनी यात्रा के लिए अधिक किफायती तरीकों की तलाश कर रहे हैं, क्योंकि पेट्रोल की बढ़ती कीमतें आम आदमी की जेब पर गहरा असर डाल रही है. हर चार्ज में लंबी दूरी तय करने के कारण Magnus EX आपको कई सारी यात्रा करने में मदद करती है. कंपनी ने कहा कि Magnus EX के साथ ग्राहकों को अतिरिक्त पावर परफॉरमेंस के साथ अतिरिक्त बचत भी मिलेगी.
आसान है चार्जिंग
Ampere ने बताया कि Magnus EX को चार्ज करना बहुत ही आसान है. यह एक आसानी से अलग कर सकने वाले हल्की और पोर्टेबल एडवांस्ड लिथियम बैटरी के साथ आता है, जिसे घर, ऑफिस कहीं भी प्लग ऑन दी वाॉल, चार्ज प्वाइंट पर किसी भी पांच एएमपी सॉकेट में आसानी से चार्ज में लगाया जा सकता है.
एक चार्ज में तीन दिन करें इस्तेमाल
Ampere ने कहा कि शहर के अंदर यात्रा करने वाला यात्री नए Magnus EX को एक बार चार्ज करने पर तीन दिन तक ड्राइव कर सकता है. Magnus EX 53 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड के साथ आता है.
कंपनी ने बताया कि यह अपने सेगमेंट में बेस्ट मोटर कैपेसिटी 1,200 वाट मोटर के साथ आता है. यूजर्स इस ई-स्कूटर को दो मोड- सुपरसेवर मोड और पेपीयर मोड में चला सकते हैं.
07:02 PM IST