आ गया एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर; सिंगल चार्ज पर 136 किमी की रेंज, जानें कीमत से लेकर सबकुछ
Ampere Nexus Launched in India: कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रि्क स्कूटर कई बेस्ट इन क्लास इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने 4 कलर वेरिएंट के साथ इस स्कूटर को पेश किया है.
Ampere Nexus Launched in India: देश में एक और इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्त हो गया है. ग्रीव इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने Ampere ब्रांड के तहत एक और इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च कर दिया है. भारतीय मार्केट में Ampere Nexus लॉन्च हो चुका है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने मार्केट में इस स्कूटर को Nexus EX और Nexus ST वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रि्क स्कूटर कई बेस्ट इन क्लास इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने 4 कलर वेरिएंट के साथ इस स्कूटर को पेश किया है. इसमें Aqua, White, Grey और Red शामिल है. स्कूटर की बुकिंग शुरू हो चुकी है. मात्र 9999 रुपए स्कूटर की बुकिंग कर सकते हैं और मई के अंत से इसकी डिलिवरी शुरू हो जाएगी.
कैसा है स्कूटर का डिजाइन
कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर में काफी ब्राइट हेडलाइट और टेललैम्पस मिलते हैं. स्कूटर में डायमंड कट हेडलैम्प्स दिए गए हैं. इसके अलावा प्रीमियम पियानो बटन का इस्तेमाल है. वहीं XXL बूट स्पेस भी दिया है. फ्रंट में कंपनी ने थोड़ा स्पेस दिया है, जहां रोजमर्रा का सामान रखा जा सकता है. स्कूटर में 12 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं.
ये एक फैमिली स्कूटर है. सीट की लंबाई 716 एमएम की है. स्कूटर में बेस्ट इन क्लास स्विंग आर्म और सस्पेंशन दिया गया है. वहीं फ्लोरबोर्ड स्पेस भी शानदार है. कंपनी का कहना है कि स्कूटर में ऑटो कट ऑफ इंडिकेटर्स दिया गया है. स्कूटर में 7 इंच का TFT टचस्क्रीन मिलता है, जो ब्लूटूथ और वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ आता है.
सेफ्टी के लिहाज से कैसा है स्कूटर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
सेफ्टी के लिहाज से स्कूटर में 3 kwh की LFP बैटरी दी गई है. इसके अलावा हिल होल्ड असिस्ट्स और IP67 से लैस बैटरी मिलती है. यानी कि पूरी तरह से वॉटरप्रुफ. खास बात ये है कि स्कूटर में कॉल अलर्ट भी मिलता है.
Ampere Nexus की परफॉर्मेंस
स्कूटर में 3 kwh का बैटरी पैक मिलता है और ये बैटरी 3.3 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है. स्कूटर की टॉप स्पीड 93 किमी प्रति घंटा है, जो पावर मोड में मिलती है. ये बैटरी 4 किलोवॉट की पीक पावर जनरेट करता है और सिंगल चार्ज में 136 किमी की रेंज देता है. स्कूटर में 5 मोड्स मिलते हैं, इसमें इको, सिटी, पावर, लिम्प हाउस और रिवर्स मोड शामिल है.
Ampere Nexus की कीमत
Nexus EX
एक्स-शोरूम कीमत - ₹1.20 लाख
इंट्रोडक्ट्री प्राइस - ₹1.10 लाख
Nexus ST
एक्स-शोरूम कीमत - ₹1.30 लाख
इंट्रोडक्ट्री प्राइस - ₹1.20 लाख
06:14 PM IST