Electric 2 Wheeler की सेल्स में दोगुना उछाल; कंपनियों ने 17 दिनों में बेच डाले इतने यूनिट्स
Electric Vehicle Sales Double in July: जून में हुई सेल्स के मुकाबले जुलाई में इलेक्ट्रिक टू व्हीकल की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है. मंथली बेसिस पर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की सेल्स में इजाफा देखने को मिला है. बता दें कि हाल ही में सरकार ने सब्सिडी घटाने का ऐलान किया था.
Electric Vehicle Sales Double in July: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट को लेकर लोगों के बीच काफी पॉपुलैरिटी है. 1 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक के इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री के आंकडे़ं सामने आ गए हैं. बीते 17 दिनों में देश में 28937 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर यूनिट्स की सेल्स (Sales) हुई है. ये आंकड़ा बीते महीने के मुकाबले दोगुना है. बीते महीने यानी कि जून में हुई सेल्स के मुकाबले जुलाई में इलेक्ट्रिक टू व्हीकल की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है. मंथली बेसिस पर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की सेल्स में इजाफा देखने को मिला है. बता दें कि हाल ही में सरकार ने सब्सिडी घटाने का ऐलान किया था और उसके बाद भी कंपनियों ने जून के मुकाबले जुलाई में ज्यादा यूनिट्स को बेचा है.
1-17 जुलाई के बीच बिकीं इतनी यूनिट्स
1 से 17 जुलाई के बीच बेची गई यूनिट्स की बात करें तो इस दौरान कुल 28937 यूनिट् बेची गईं. बता दें कि जून में सरकार ने इलेक्ट्रिक टू व्हीकल्स पर मिलने वाली सब्सिडी को घटाने का ऐलान किया था. सरकार ने 60 हजार रुपए से सब्सिडी को घटाकर 22500 रुपए कर दिया था. इससे इलेक्ट्रिक टू व्हीकल्स की कीमतों में औसतन 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.
ये भी पढ़ें: Hyundai की इन 6 कार पर मिल रहा है ₹1 लाख तक का बेनेफिट; 31 जुलाई है लास्ट डेट
देश में क्या है इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) की बात करें को मौजूदा समय में देश में 1.20 लाख से लेकर 1.50 लाख रुपए तक के बीच इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की कीमत है. लेकिन बहुत जल्द OLA अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लॉन्च करने वाला है. इसका नाम है OLA S1 Air. आंकड़ों में समझे कि इलेक्ट्रिक टू व्हीकल की सेल्स का डाटा कैसा रहा?
इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स की बिक्री को मिला बूस्ट
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 19, 2023
जुलाई में बढ़ी ई-2 व्हीलर्स की बिक्री
ई-2 व्हीलर्स की बिक्री को कहां से बूस्ट?#etwoWheelers #TwoWheelers #AutoSector @KushalGupta44 pic.twitter.com/UC1BiKB8Fh
अवधि | कुल सेल्स | औसतन दैनिक सेल्स |
1-17 जून | 14499 | 852 |
1-17 जुलाई | 28937 | 1702 |
नई इलेक्ट्रिक व्हीकल के लॉन्च पर खबर
बता दें कि जुलाई के महीने में ही ओला अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लॉन्च करने वाला है. इस स्कूटर का नाम है OLA S1 Air. ये मौजूदा इलेक्ट्रिक व्हीकल मॉडल्स यानी कि OLA S1, OLA S1 Pro से थोड़ा सस्ता है. इस स्कूटर की कीमत 1.09 लाख रुपए है. इसके अलावा Ather और Hero MotoCorp भी सस्ती कीमत में इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने वाली है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखेंं
04:43 PM IST