सबसे सस्ती CNG कार खरीदनी हो तो ये हैं अच्छे ऑप्शन, माइलेज भी है शानदार
Cheapest cng cars in india: मारुति सुजुकी, Hyundai और टाटा मोटर्स सहित दूसरी कंपनियों की सस्ती सीएनजी कार उपलब्ध है. पेट्रोल या डीजल के मुकाबले फ्यूल का खर्च काफी कम पड़ेगा.
मारुति सुजुकी की वैन ईको (Maruti eeco) भी सस्ती सीएनजी कार में एक ऑप्शन है.
मारुति सुजुकी की वैन ईको (Maruti eeco) भी सस्ती सीएनजी कार में एक ऑप्शन है.
Cheapest cng cars in india: अगर आप कम फ्यूल लागत पर सस्ती सीएनजी कार (पेट्रोल इंजन के साथ फैक्टरी फिटेड सीएनजी किट) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए मार्केट में अच्छे ऑप्शन मौजूद हैं. मारुति सुजुकी, Hyundai और टाटा मोटर्स सहित दूसरी कंपनियों की सस्ती सीएनजी कार उपलब्ध है. पेट्रोल या डीजल के मुकाबले फ्यूल का खर्च काफी कम पड़ेगा.
मारुति सुजुकी ऑल्टो एस-सीएनजी
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ऑल्टो मॉडल भी सीएनजी में उपलब्ध है. इसकी दिल्ली एक्सशोरूम शुरुआती कीमत 4.76 लाख रुपये है. कार की सीएनजी पर औसतन माइलेज 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है. कार में सीएनजी फ्यूल टैंक की कैपिसिटी 60 लीटर (पानी की मात्रा के बराबर) है. कार में 796 cc 3 cylinder F8D इंजन लगा है. इसका इंजन 30.1 kW @ 6000 का पावर देता है और 60 Nm @ 3500 rpm का पीक टॉर्क देता है.
Hyundai सैंट्रो
सीएनजी में Hyundai की कार सैंट्रो (SANTRO) कम बजट में एक अच्छा ऑप्शन है. कार में 1.1 L 4 cyl, 12 Valves Bi-Fuel CNG 5-Speed इंजन लगा है. इसकी कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत ₹6,09,900 है. कार का इंजन 69ps का पावर देता है. इसमें रीयर पार्किंग कैमरा, रीयर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक-अनलॉक सिस्टम लगा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मारुति एस-प्रेसो
मारुति सुजुकी की एक और कार एस-प्रेसो को सीएनजी के साथ खरीद सकते हैं. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.11 लाख रुपये है. सीएनजी में यह कार 31.2 km प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है. कार में 998 cc K10B इंजन लगा है. सीएनजी में इंजन 43.5 kW @ 5500 rpm का पावर देता है और 78 Nm @ 3500 rpm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
टाटा टियागो iCNG
टाटा मोटर्स की हाल में लॉन्च टियागो आईसीएनजी (Tata Tiago iCNG) कार भी एक ऑप्शन है. Tiago iCNG की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6,09,900 रुपये है. यह कार भी इस सेगमेंट में काफी दमदार है. टियागो सीएनजी कार में आप सीधे सीएनजी मोड में कार को स्टार्ट कर सकते हैं. कार में 1.2 लीटर क्षमता का इंजन है, जो 73ps का पावर देता है. कार का इंजन इतना एडवांस है कि चढ़ाई में भी कार आसानी से सफर करती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मारुति ईको
मारुति सुजुकी की वैन ईको (Maruti eeco) भी सस्ती सीएनजी कार का ऑप्शन है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.60 लाख रुपये है. इसमें 65 लीटर सीएनजी टैंक लगा है. सीएनजी पर कार का माइलेज 20.88 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है. यह एक मल्टीपर्पस व्हीकल है. इसमें 1196 cc 4 Cylinders G12B टाइप इंजन है.
02:18 PM IST