Tata Motors की प्रीमियम हैचबैक Altroz का CNG वर्जन लॉन्च, चेक करें कीमत से लेकर धांसू फीचर्स
Tata Altroz CNG Car launched in India: Tata Altroz CNG को चार वैरिएंट्स- XE, XM+, XZ और XZ+ S में उतारा गया है. सनरूफ सिर्फ टॉप-एंड XZ+ S ट्रिम में मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ.
Tata Altroz iCNG Car launched in India: Tata Motors ने इंडियन मार्केट में अपनी मचअवेटेड प्रीमियम हैचबैक Altroz का CNG वर्जन लॉन्च कर दिया है. इस कार का इंतजार ग्राहकों को बेसब्री से था. कंपनी ने कार की शुरुआती कीमत 7.55 लाख रुपए रखी है. Tata Altroz CNG को 6 वेरिएंट्स में उतारा गया है. इसमें XE, XM+, XZ और XZ+ S समेत अलग-अलग वेरिएंट्स को शामिल किया गया है. बता दें कि सनरूफ सिर्फ टॉप-एंड XZ+ S ट्रिम में मिलेगा. कंपनी ने इसके कॉन्सेप्ट कार को इस साल हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया था. Tata Tiago और Tata Tigor के बाद टाटा मोटर्स Tata Altroz के CNG वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. इस कार की खास बात ये है कि ये कार ट्विन सिलिंडर सेगमेंट में पहली कार है.
Tata Altroz iCNG Car के फीचर्स
टाटा मोटर्स की वेबसाइट पर दी गई ऑफिशियल जानकारी के अनुसार, Altroz CNG लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, रेन सेंसिंग वाइपर्स, एंबियंट मूड लाइटिंग, Isofix चाइल्ड माउंट एंकरेज और डुअल फ्रंट एयरबैग के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स के साथ पेश की गई है.
Tata Altroz iCNG में सेफ्टी अव्वल
बता दें कि Global NCAP एडल्ट सेफ्टी रेटिंग में इस कार को 5 सेफ्टी रेटिंग मिले हैं. कंपनी ने कार में EBD के साथ ABS, ब्रेक स्वे कंट्रोल और कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल दिया गया है. इसके अलावा कार में 6 एयरबैग्स, रिफ्यूलिंग के समय माइक्रो स्विच, लीकेज से बचने के लिए एडवांस मैटेरियल, थर्मल इंसीडेंट प्रोटेक्शन, लीक डीटेक्शन फीचर और फायर प्रोटेक्शन फीचर जैसे डिवाइस दिए गए हैं.
Tata Altroz iCNG Car की कीमत
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कीमत की बात करें तो कंपनी ने Tata Altroz की कीमत को 7.55 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने इस कार के 6 वेरिएंट को लॉन्च किया है और टॉप मॉडल की कीमत 10.54 लाख रुपए है. यहां नीचे फोटो में आप Tata Altroz (टाटा ऑल्ट्रोज सीएनजी) के सभी वेरिएंट की कीमतों की जानकारी ले सकते हैं.
- Tata Altroz XZ+ (S) CNG वेरिएंट की कीमत 10.03 लाख रुपये
- Tata Altroz XZ+ O (S) CNG वेरिएंट की कीमत 10.55 लाख रुपये
- Tata Altroz XZ CNG वेरिएंट की कीमत 9.53 लाख रुपये
- Tata Altroz XM+ (S) CNG वेरिएंट की कीमत 8.85 लाख रुपये
- Tata Altroz XM+ CNG वेरिएंट की कीमत 8.40 लाख रुपये
- Tata Altroz XE CNG वेरिएंट की कीमत 7.55 लाख रुपये
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:26 PM IST