CNG कार से ज्यादा एवरेज निकालना हो तो कार चलाते समय अपनाएं ये टिप्स
CNG कारों का सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें आपको माइलेज बेहतर मिलता है. लेकिन छोटी -छोटी गलती के कारण , CNG कार की माइलेज में कमी आ जाती है. आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप CNG कार की माइलेज को बढ़ा सकते हैं.
CNG Car Maintenance: हर कोई चाहता है कि उसकी कार हमेशा बढ़िया माइलेज देती रहे. इसी कारण से काफी सारे लोग अब CNG कार खरीदने लगे हैं. लेकिन जैसे-जैसे गाड़ी पुरानी होती जाती है, वैसे ही उसका माइलेज भी कम होने लगता है. पेट्रोल और डीजल इंजन के मुकाबले CNG कार की कीमत भले ही कम हो, लेकिन इसकी देखभाल ज्यादा जरूरी है. इसलिए अगर आप भी एक CNG कार चलाते हैं और आप उसका माइलेज बढ़ाना चाहते हैं तो यहां बताए जा रहे कुछ टिप्स को जरूर अपनाना चाहिए.
1. अच्छे स्पार्क-प्लग का उपयोग
किसी भी CNG से चलने वाले वाहन के इंजन में एक पेट्रोल से चलने वाले वाहन की तुलना में तापमान काफी अधिक होता है. इसलिए इन कारों में हमेशा बढ़िया क्वॉलिटी वाले मजबूत स्पार्क प्लग का ही इस्तेमाल करना चाहिए. खराब क्वालिटी के स्पार्क प्लग बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं और इंजन को भी नुकसान पहुंचाते हैं.
2. टायर में हवा का ध्यान
किसी भी तरह की कार में अगर टायर की हवा कम हो तो एवरेज में कमी आती है. अगर आप अपनी CNG कार में हवा का ध्यान रखें तो बिना कोई अतिरिक्त खर्चा किए एवरेज में सुधार किया जा सकता है. टायर में सही मात्रा में हवा होने से इंजन पर अतिरिक्त भार नहीं आता और एवरेज बेहतर होती है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
3. लीकेज की जांच
CNG किट से लीकेज की समस्या भी आम है. अक्सर लोग आफ्टर मार्केट CNG किट लगवा लेते हैं, जिसमें यह प्रॉब्लम ज्यादा रहती है. समय-समय पर सिलेंडर से जुड़ने वाले पाइप से को चेक करते रहें. इससे माइलेज तो प्रभावित होता ही है, साथ ही जान का भी खतरा रहता है.
4. एयर फिल्टर का रखें ध्यान
CNG कार में भी एयर फिल्टर का काम इंजन तक हवा को पहुंचाना होता है. अगर आप अपनी CNG कार से ज्यादा एवरेज चाहते हैं तो समय निकालकर एयर फिल्टर को साफ करना चाहिए. इससे इंजन तक जाने वाली हवा की मात्रा में सुधार होता है. अगर आपकी कार ज्यादा प्रदूषण और धूल मिट्टी के बीच चलती है तो चार से पांच हजार किलोमीटर या सर्विस के समय एयर फिल्टर को बदलना बेहतर होता है.
5. कार में लोकल CNG किट लगवाने से बचें
अपने कार में लोकल CNG किट लगवाई है तो इसके ऊपर खासतौर पर ध्यान देने की जरूरत है. दरअसल चाइनीज CNG किट की कीमत भले ही कम हो, लेकिन यह सुरक्षित नहीं है. इटालियन और भारतीय CNG किट सुरक्षित हो सकता है. इसमें बेहतर क्वालिटी का मटेरियल इस्तेमाल होता है.
11:11 AM IST