Tata Tigor EV हुई ज्यादा स्मार्ट, बढ़ा रेंज जुड़े 10 नए फीचर्स, जानें कीमत और फुल चार्ज में कितनी चलेगी
TATA Tigor EV: कंपनी ने इस कार में 10 नए एक्स्ट्रा फीचर्स भी ऐड किए हैं, जो कार को और ज्यादा अपीलिंग बनाते हैं. कार को ऑल न्यू मैग्नेटिक न्यू कलर में पेश किया गया है.
TATA Tigor EV: टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार टाटा टिगोर ईवी को अपग्रेड कर मार्केट में पेश किया है.कंपनी ने इसे Tigor EV XZ+ Lux नाम के वेरिएंट में पेश किया है जिसकी रेंज 315 किलोमीटर (ARAI Certified range) है. साथ ही कंपनी ने इस कार में 10 नए एक्स्ट्रा फीचर्स भी ऐड किए हैं, जो कार को और ज्यादा अपीलिंग बनाते हैं. कार को ऑल न्यू मैग्नेटिक न्यू कलर में पेश किया गया है. इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत (Tigor EV XZ+ Lux price) 13.75 लाख रुपये है.
अलग फीचर्स और बुकिंग
टाटा मोटर्स (Tata Motors) की इस नई इलेक्ट्रिक कार के वेरिएंट TATA Tigor EV XZ+ Lux में पियानो ब्लैक रूफ, लेदरेट सीट,लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील मौजूद हैं.इसके अलावा, इस इलेक्ट्रिक कार में स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, मल्टीमोड रीजेन,क्रूज कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी Zconnect, ऑटो हेडलैम्पस, फुल्ली ऑटोमैटिक टेम्प्रेचर कंट्रोल, हरमन के कुल 8 स्पीकर,मल्टीपल चार्जिंग ऑप्शन,एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कार प्ले और बहुत कुछ शामिल हैं. इसकी बुकिंग भी आप करा सकते हैं. इसके लिए 21,000 रुपये जमा कराने होंगे.
वर्तमान कस्टमर के लिए भी ये मौका
टाटा मोटर्स इस कार (TATA Tigor EV XZ+ Lux) की अनाउंसमेंट के साथ ही अपने वर्तमान टाटा टिगोर ईवी के कस्टमर के लिए फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट कराने की भी घोषणा की है. वर्तमान कस्टमर आगामी 20 दिसंबर 2022 से ऑथोराइज्ड डीलरशिप में जा सकते हैं, ताकि सॉफ्टवेयर अपडेट की मदद से वह भी अपनी कार में मल्टीमोड रीजेन,i-TPMS, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी और टायर पंक्चर रिपेयर किट जैसी सुविधाओं का फायदा ले सकें.
मिल रही शानदार वारंटी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी इस कार (TATA Tigor EV XZ+ Lux) पर 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर तक के लिए बैटरी पैक और मोटर पर वारंटी भी ऑफर कर रही है. ग्लोबल एनसीएपी ने इस कार को 4 स्टार रेटिंग दी है. यह कार सेफ्टी के लिहाज से भी दमदार है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:04 PM IST