EV खरीदने वालों पर मेहरबान हुई ये कंपनियां, सस्ते कर दिए अपने इन मॉडल के दाम
EVs Rate Cut in India: टाटा मोटर्स और एमजी मोटर्स ने अपने कुछ मॉडल्स पर दाम घटाने का फैसला किया था. इसमें एमजी मोटर्स की Comet EV और ZS EV और टाटा मोटर्स की Tata Nexon और Tata Tiago के इलेक्ट्रिक वेरिएंट शामिल हैं.
EVs Rate Cut in India: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल चाहे टू-व्हीलर हो या फॉर-व्हीलर, की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि अभी भी बहुत लोगों के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना मुश्किल हो रहा है क्योंकि कुछ मॉडल जेब पर भारी पड़ जाते हैं. कीमत के अलावा और भी कई सारे पहलू हैं, जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदने में लोग हिचकिचा रहे हैं. इनमें से एक है इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने का सिस्टम. हालांकि इसे लेकर सरकार के साथ-साथ ऑटो कंपनियां भी लगातार काम कर रही हैं. ऐसे में अगर आप कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ कंपनियों ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर दाम घटाए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीद सके.
Tata Motors और MG Motor ने घटाए दाम
बता दें कि बीते हफ्ते टाटा मोटर्स और एमजी मोटर्स ने अपने कुछ मॉडल्स पर दाम घटाने का फैसला किया था. इसमें एमजी मोटर्स की Comet EV और ZS EV और टाटा मोटर्स की Tata Nexon और Tata Tiago के इलेक्ट्रिक वेरिएंट शामिल हैं. अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन मॉडल्स की नई कीमत का जायजा ले सकते हैं.
Tata Motors ने अपने इन मॉडल पर घटाए दाम
कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में कटौती के बाद Nexon EV की कीमत अब 14.49 लाख से शुरू होगी. जबकि लॉन्ग रेंज Nexon EV (465km) की नई शुरुआती कीमत 16.99 लाख रुपये है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा, Tiago EV की नई कीमत अब 7.99 लाख रुपये से शुरू होगी. टाटा मोटर्स के मुताबिक नेक्सॉन ईवी की कीमतों में 1.2 लाख तक कटौती की गई है. जबकि टियागो ईवी के दाम में 70,000 तक घटाए गए है, जिसके बाद अब टियागो ईवी के बेस मॉडल की कीमत 7.99 लाख रुपये है. हालांकि, कंपनी ने हाल ही में लॉन्च Punch EV की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है.
MG Motors ने भी सस्ते किए ये मॉडल
Comet EV की नई कीमत 6.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो गई है, जो पहले 7.98 लाख रुपए थी. कंपनी ने कॉमेट ईवी पर मोटे तौर पर 1 लाख रुपए घटा दिए हैं. MG ZS EV की कीमत में भी संशोधन किया है. कंपनी ने ZS EV Executive की कीमत को 18.98 लाख रुपए कर दिया है.
04:27 PM IST