EV की रेंज बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये 6 टिप्स; स्कूटर हो या बाइक...नहीं सताएगा बार-बार चार्ज करने का डर
देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ रही है. फॉर-व्हीलर सेगमेंट में अभी भी सुधार की जरूरत है लेकिन टू-व्हीलर सेगमेंट में डिमांड और सेल्स काफी तेजी से बढ़ रही है. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियां अपने सेगमेंट में बेहतरीन परफॉर्म कर रही हैं. हालांकि इलेक्ट्रिक व्हीकल को चलाने वालों के लिए अभी भी एक बड़ा सवाल रेंज को लेकर होता है. देश में इंफ्रास्ट्रक्चर लगातार बढ़ रहा है. कई ऑटो कंपनियां स्वैपेबल बैटरी के साथ आ रही हैं, जिसमें बैटरी को घर पर निकालने की सुविधा मिल जाती है. लेकिन कुछ कंपनियां फिक्स्ड बैटरी के साथ आती हैं, जहां रेंज को लेकर ग्राहकों के बीच थोड़ी टेंशन बनी रहती है. ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिससे इलेक्ट्रिक स्कूटर (EV) की रेंज को बढ़ाया जा सकता है. इन टिप्स को फॉलो करके इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेंज को बढ़ाया जा सकता है और बैटरी को भी मेंटेन करके रखा जा सकता है.