Hyundai Ioniq 5 EV: आज होगी unveil, सिंगल चार्ज में कर सकेंगे लगभग 200 किलोमीटर आना-जाना
Hyundai Ioniq 5 EV: Hyundai, Kona Electric SUV के बाद भारत में यह दूसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रहा है. आज से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस कार की बुकिंग शुरू हो जाएगी. Hyundai ने अपनी इस नई कार में 72.6 kWh का बैटरी पैक दिया है.
Hyundai Ionic 5
Hyundai Ionic 5
Hyundai Ioniq 5 EV: आज Hyundai करने जा रहा है अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) भारत में लॉन्च. कंपनी इस कार को जनवरी 2023 में ग्रेटर नॉएडा में होने वाले Auto Expo 2023 में लोगों के सामने पेश करेगी. इस कार की सबसे खास बात ये है कि इसमें दो बैटरी पैक दिए गए है और यह केवल 18 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी.
Hyundai Ioniq 5 EV के फीचर्स
- कार लेटेस्ट E-GMP (Electric-Global Modular Platform) के साथ आएगी.
- इस कार में स्केटबोर्ड पलटफोर्म को चारों पहिए के कोने में रखकर बैटरी पैक फर्श के निचे रखा गया है.
- कार में कस्टमाइजेबल इंटीरियर (Customizable Interior) है.
- कार में सीट और स्टोरेज की जगह को आप अपने हिसाब से एडजस्ट करवा सकते हैं.
Hyundai की भारत में दूसरी इलेक्ट्रिक कार
Hyundai, Kona Electric SUV के बाद भारत में यह दूसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रहा है. आज से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस कार की बुकिंग शुरू हो जाएगी. Hyundai ने अपनी इस नई कार में 72.6 kWh का बैटरी पैक दिया है, जो इस कार को सिंगल चार्ज में लगभग 480 किलोमीटर तक चलने की क्षमता देता है.
कार में है दो बैटरी पैक
कार में दो बैटरी पैक है. एक 58 kWh बैटरी पैक, जो एक बार चार्ज हो जाने पर लगभग 385 किलोमीटर की रेंज देता है. वहीं, दूसरा 72.6 kWh का बैटरी पैक है, जो एक बार चार्ज करने पर 480 किलोमीटर तक की रेंज देता है. कार 350 kWh के DC फास्ट चार्जर से 18 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. फिलहाल कंपनी ने कार की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. पर कार की कीमत भारतीय बाजार में 50 लाख तक रखी जा सकती है.
कार को मिले सेफ्टी में 5 स्टार
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Hyundai Ioniq 5 EV भारतीय सड़कों पर सबसे सुरक्षित कारों में से एक होगी. इस कार के 2021 मॉडल ने यूरोप में यूरो एनसीएपी क्रैश टेस्ट (Euro NCP Crach Test) में फाइव स्टार रेटिंग हासिल की थी. इस कार में Smart Sense Level 2ADAS है. कार में लेन कीप असिस्ट (Lane Keep Assist), एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल (Adaptive Cruise Control), फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग (Forward Collision Warning) और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग (Driver Attention Warning) जैसी 21 विशेषताएं शामिल होंगी.
प्रीमियम रिलैक्सेशन सीट और इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट
कार की इंटीरियर की बात करें तो इसमें 12.3 इंच का HD टचस्क्रीन मेन डिस्प्ले है और दूसरा 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले है. इसके साथ-साथ कार में वायरलेस फोन चार्जिंग (Wireless Phone Charging), हेड-अप डिस्प्ले (Head-Up Display) और सनरूफ (Sunroof) है. कंपनी के मुताबिक कार में ईवी फ्रंट में प्रीमियम रिलैक्सेशन सीट (Premium Relaxation Seat) मिलेगी, जो बैठने में रिलैक्सेशन फंक्शनैलिटी (Relaxation Functionality) देगी. कार इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट (Electric Adjustment) और लम्बर सपोर्ट (Lumbar Support) के साथ मिलेगी. केबिन के अंदर आने-जाने में आराम रहे इसलिए इसका डिजाइन स्लीक (Sleek) रखा गया है. लेग स्पेस (Leg Space) ओपन करने के लिए पुश बटन के साथ सीटों में सेटिंग्स से साथ मेमोरी फंक्शन (Memory Function) है. कार में स्लाइडिंग सेंटर कंसोल (Sliding Center Console) भी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:01 PM IST