इलेक्ट्रिक एसयूवी Mahindra XUV400 मचाएगी EV सेगमेंट में धमाल! 26 जनवरी से बुकिंग हो रही चालू, इन कारों से होगा घमासान
Mahindra XUV400 Electric SUV: एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है. इस सेगमेंट में इस कार के मार्केट में आने के बाद इस बजट की इलेक्ट्रिक कार में कॉम्पिटीशन काफी तेज होगी.
Mahindra XUV400 Electric SUV: इलेक्ट्रिक कारों का मार्केट भारत में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है. कंपनियां लगातार अपने नए प्रोडक्ट लाने पर काम कर रही हैं. घरेलू ऑटोमेकर महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 400 (Mahindra XUV400) की बुकिंग 26 जनवरी 2023 से शुरू करने जा रही है. कंपनी ने इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है. इस सेगमेंट में इस कार के मार्केट में आने के बाद इस बजट की इलेक्ट्रिक कार में कॉम्पिटीशन काफी तेज होने की संभावना है.
दो ट्रिम में उपलब्ध है कार
कंपनी इस कार के दो ट्रिम- Mahindra XUV400 EC और Mahindra XUV400 EL मार्केट में लेकर आई है. टाटा मोटर्स सहित कई कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारों को इलेक्ट्रिक एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 400 कड़ी टक्कर देगी.
इन कारों से होगी सीधा मुकाबला
इलेक्ट्रिक एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 400 का सीधा मुकाबला टाटा मोटर्स की Tata Nexon EV Max, एमजी मोटर की ईवी MG ZS EV और Hyundai Kona जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी से है. Tata Nexon EV Max की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 16.49 लाख रुपये है, जबकि Hyundai Kona की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 23.84 लाख रुपये है. ऐसे में महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 400 इन सभी कारों को कड़ी चुनौती देती दिखने वाली हैं.
रेंज में भी है जोरदार टक्कर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इलेक्ट्रिक एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 400 कार की रेंज भी जबरदस्त है. यह फुल चार्ज में 375 किलोमीटर से लेकर 456 किलोमीटर तक सफर तय कर सकती है. Tata Nexon EV Max कार फुल चार्ज में 453 किलोमीटर तक का सफर तय करती है. इसी तरह, MG ZS EV कार भी फुल चार्ज में 461 किलोमीटर तक का सफर तय करती है.
Mahindra XUV400 की बुकिंग
आप चाहें तो इलेक्ट्रिक कार Mahindra XUV400 की बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर या नजदीकी डीलरशिप में जाकर कर सकते हैं. आप टेस्ट ड्राइव की भी बुकिंग कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:10 PM IST