फेस्टिव सीजन में घर लाएं BMW 2 Series Gran Coupe M Performance Edition, बुकिंग विंडो खुली
BMW 2 Series Gran Coupe M Performance Edition Bookings Open: कंपनी BMW 220i M Performance Edition को 7 सितंबर 2023 को लॉन्च करेगी. अगर आप इस लग्जरी कार को अपने घर लाना चाहते हैं तो इसे 1.5 लाख रुपए की कीमत के साथ बुक कर सकते हैं.
BMW 2 Series Gran Coupe M Performance Edition Bookings Open: लग्जरी कार मेकर कंपनी बीएमडब्ल्यू अपनी दमदार कार BMW 2 Series Gran Coupe M Performance Edition को जल्द लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इसकी बुकिंग विंडो को खोल दिया है. कंपनी ने जानकारी दी कि BMW online Shop पर प्री बुकिंग का फायदा एक्सक्लूसिव तरीके से उठाया जा सकता है. कंपनी BMW 220i M Performance Edition को 7 सितंबर 2023 को लॉन्च करेगी. अगर आप इस लग्जरी कार को अपने घर लाना चाहते हैं तो इसे 1.5 लाख रुपए की कीमत के साथ बुक कर सकते हैं. बता दें कि BMW Online Shop पर पेमेंट मैकेनिज्म काफी सिक्योर है. कंपनी ने बताया है कि पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर डिलिवरी होगी.
कार में मिलता है ये इंजन
कार में मिलने वाले इंजन की बात करें कंपनी ने इस कार में ट्विन पावर टर्बो 2-लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है. जो परफॉर्मेंस और एक्सक्लरेशन में काफी बढ़िया है. ये कार 176 hp का पावर आउटपुट जनरेट करता है और 280 nM का टॉर्क जनरेट करता है. ये कार मात्र 7.1 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.
This festive season, satisfy your desire to stand out in your own way with the BMW 2 Series Gran Coupé M Performance Edition. A limited edition that elevates the characteristics of the BMW 2 Series Gran Coupé to the next level. This flamboyant avatar is designed to make the… pic.twitter.com/N2U0oFy9As
— BMW India (@bmwindia) August 24, 2023
कैसा है कार का एक्सटीरियर और इंटीरियर
कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें BMW लाइव कोकपिट प्रोफेशनल कॉन्सेप्ट मिलता है. इसमें 3D नेविगेशन, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट्स डिस्प्ले और 10.25 इंच का कंट्रोल डिस्प्ले मिलता है. इस कार में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड कार प्ले दोनों मिलते हैं.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
सेफ्टी के लिहाज से देखें तो कार में 6 एयरबैग्स मिलते हैं. इसके अलावा एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ARB टेक्नोलॉजी, डायनैमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, EDLC, कॉर्निंग ब्रेक कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:25 PM IST