हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida की सप्लाई इस शहर में की शुरू, आपने भी किया था बुक! जानें कीमत और रेंज
Hero MotoCorp electric scooter Vida: इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 (Vida V1) स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है.स्कूटर की बैटरी 65 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.
Hero MotoCorp electric scooter Vida: देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बेंगलुरु और जयपुर के बाद बुधवार से दिल्ली में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 (Vida V1) की सप्लाई शुरू कर दी है. कंपनी ने कहा है कि उसकी बिक्री प्रक्रिया के साथ ही कई शहरों में अपने बिक्री और चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार की योजना है. भाषा की खबर के मुताबिक, कंपनी के एमर्जिंग मोबिलिटी बिजनेस यूनिट के प्रमुख स्वदेश श्रीवास्तव ने शेयर बाजारों को बताया कि हमने तीनों शहरों में इस मॉडल की सप्लाई शुरू करने के साथ अपनी योजना का पहला फेज पूरा कर लिया है. हमारा अगला लक्ष्य देश और वैश्विक बाजारों में अपने बिक्री और चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार का है.
दो एडिशन प्रो और प्लस में है उपलब्ध
खबर के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hero MotoCorp electric scooter) अक्टूबर,2022 में विडा वी1 (HERO VIDA V1) को दो एडिशन- प्रो और प्लस में पेश किया था. विडा वी1 का मुकाबला ओला एस1 प्रो, एथर 450एक्स और टीवीएस आईक्यूब से है.कंपनी ने लॉन्चिंग के समय विडा स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये रखी थी.
फिलहाल कितनी है कीमत
V1 PLUS की एक्सशोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये है, जबकि V1 PRO की कीमत 1.59 लाख रुपये है. V1 PLUS फुल चार्ज में 143 किलोमीटर और V1 PRO इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 165 किलोमीटर तक का सफर तय करता है.
स्कूटर में है ये खास
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 (Vida V1) स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है.स्कूटर की बैटरी 65 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. यह महज 3.2 सेकेंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है. इसमें आपको टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है. स्कूटर की बैटरी को साथ में कैरी कर चार्ज किया जा सकता है. इसमें 26 लीटर का बूट स्पेस आपकी जरूरत को पूरा करने में सक्षम है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:43 PM IST