हीरो मोटोकॉर्प ने VIDA V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरू की डिलीवरी, फुल चार्ज में 163 KM की रेंज, जानें कीमत
Hero VIDA V1 Electric Scooter: ब्रांड के पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) की बेंगलुरु में डिलीवरी की गई. इसके बाद जयपुर और दिल्ली में डिलीवरी शुरू होगी.
Hero VIDA V1 की टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है.
Hero VIDA V1 की टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है.
Hero VIDA V1 Electric Scooter: दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 (VIDA V1) की ग्राहकों को डिलीवरी शुरू कर दी है. कंपनी ने कहा कि ब्रांड के पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) की बेंगलुरु में डिलीवरी की गई. इसके बाद जयपुर और दिल्ली में डिलीवरी शुरू होगी.
हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पवन मुंजाल ने कहा, VIDA के साथ हमारा उद्देश्य भविष्य के लिए अत्यधिक रुझान स्थापित करना है जो ग्राहकों के लिए लाभ के साथ ही वातानुकूलित है. ग्राहकों को मॉडल की डिलीवरी शुरू करने के साथ ही हम अपने लक्ष्य को साकार करने लगे हैं.
ये भी पढ़ें- नए साल में इंटरनेशनल फंड आपके पोर्टफोलियो को दे सकते हैं मजबूती, जानिए इसमें निवेश के फायदे
Hero VIDA V1 Price
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कंपनी ने इस साल अक्टूबर में VIDA V1 की पेशकश के साथ ईवी सेगमेंट में कदम रखा. यह मॉडल दो वर्जन- विडा वी1 प्लस (VIDA V1 Plus) और विडा वी1 प्रो (VIDA V1 Pro) में उपलब्ध है. इनकी दिल्ली में कीमतें क्रमश: 1,35,705 रुपये और 1,46,880 रुपये हैं.
Hero VIDA V1 Range
इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 163 किमी की दूरी तय कर सकता है. इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है. 1.2 किलोमीटर प्रति मिनट की दर से स्कूटर की बैटरी चार्ज होती है. यह 3.2 सेकेंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेता है.
ये भी पढ़ें- कृषि मशीन बैंक बनाने के लिए सरकार देगी 8 लाख रुपये, 31 जनवरी 2023 तक उठा सकते हैं फायदा, जानिए डीटेल्स
2499 रुपये में कर सकते हैं बुकिंग
आप मात्र 2499 रुपए में स्कूटर की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. सबसे पहले ये स्कूटर दिल्ली, बेंगलुरू और जयपुर में उपलब्ध होगा. स्कूटर से आप बैटरी को निकालकर अपने साथ कैरी कर सकते हैं और घर या ऑफिस कहीं भी चार्ज कर सकते हैं. इस स्कूटर की बैटरी को 2 लाख किलोमीटर, 25 हजार घंटे, हाई टेम्प्रेचर जैसे टेस्ट में परखा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(पीटीआई इनपुट के साथ)
01:40 PM IST