Harley Davidson X440 भारत में हुई लॉन्च, इन शानदार फीचर्स से लैस है बाइक, कीमत 2.29 लाख रुपये से शुरू
Harley Davidson X440 Launched in India: हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) ने अपनी पहली प्रीमियम मोटरसाइकिल X440 को भारत में लॉन्च कर दिया है.
Harley Davidson X440 Launched in India: हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के साथ मिलकर हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) ने अपनी पहली प्रीमियम मोटरसाइकिल X440 को भारत में लॉन्च कर दिया है. सोमवार को एक लॉन्च इवेंट में कंपनी ने बताया कि Harley Davidson X440 की एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत 2.29 लाख रुपये है. यह Harley Davidson की सबसे सस्ती बाइक है, जिसे इंडियन मार्केट में पेश किया गया है. बाइक लवर्स को जिन बाइक का इस साल बेसब्री से इंतजार था, उसमें Hero-Harley की ये X440 भी शामिल थी. भारतीय मार्केट में इस बाइक का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड की बाइक्स से होगा.
Harley Davidson X440 की कीमत
Harley Davidson ने X440 को 3 अलग वेरिएंट के साथ पेश किया है. ये Denim, Vivid और S हैं. कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि देश भर में Harley-Davidson के डीलर नेटवर्क पर Denim 2.29 लाख रुपये, Vivid 2.49 लाख रुपये और S 2.69 लाख रुपये कीमत सेट है.
Harley Davidson X440 के खास फीचर्स
Harley Davidson X440 के टॉप वेरिएंट में 3.5 इंच TFT स्पीडोमीटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर दिया गया है. साथ ही इसमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक, LED हेडलैम्प विथ DRL, 320mm फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल चैनेल ABS ब्रेक स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिया गया है. इसके अलावा इस बाइक के फ्रंट में 18 इंच और रियर में 17 इंच के टायर्स ऑफर किए गए है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन ने 440Xको इंडियन मार्केट के लिहाज से डेवलप किया है. इसमें 440cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल इंजन दिया गया है, जो 27bhp की पावर और 38Nm का टॉर्क पैदा करता है. ट्रांसमिशन के लिए इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसके अलावा ब्रेकिंग के लिए USD फोर्क और ट्विन शॉक अब्सॉर्बर सेट भी मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां पढ़ें
10:04 PM IST