Harley Davidson का फेस्टिव ऑफर! इन 4 बाइक पर मिल रहा है ₹5.30 लाख तक का डिस्काउंट
Harley Davidson India Festive Offer: Harley Davidson की बाइक को रखना चाहते हैं तो ये मौका आपके लिए बेहतरीन हो सकता है. कंपनी ने अपनी चुनिंदा 4 बाइक पर साढ़े पांच लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
Harley Davidson India Festive Offer: देश में फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है. अब ग्राहकों को लुभाने और अपने ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए कई ऑटो कंपनियां फेस्टिव ऑफर लेकर आ रही हैं. इसी सिलसिले में प्रीमियम और महंगी बाइक बनाने वाली कंपनी Harley Davidson ने भी कुछ ऑफर्स जारी किए हैं. अगर आप भी अपने बाइक कलेक्शन में Harley Davidson की बाइक को रखना चाहते हैं तो ये मौका आपके लिए बेहतरीन हो सकता है. कंपनी ने अपनी चुनिंदा 4 बाइक पर साढ़े पांच लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इन 4 बाइक में Pan America 1250 Special, Sporster S और Nightster Bike पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. बता दें कि ये ऑफर 2023 मॉडल साल रेंज के लिए लागू हैं.
₹5.30 लाख तक का मिलेगा डिस्काउंट
कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस बात की जानकारी दी है. कंपनी ने X और इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी अपनी 4 बाइक मॉडल पर भारी छूट ऑफर कर रही है. इन ऑफर्स को इस फेस्टिव सीजव अवेल कर सकते हैं. यहां जानिए कि किस बाइक पर कितना ऑफर मिल रहा है.
Pan America 1250 Special 2023
मौजूदा एक्स-शोरूम प्राइस - ₹24,49,000
नया एक्स-शोरूम प्राइस - ₹21,24,000
डिस्काउंट - ₹3,25,000
Sportster S
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मौजूदा एक्स-शोरूम प्राइस - ₹18,79,000
नया एक्स-शोरूम प्राइस - ₹15,54,000
डिस्काउंट - ₹3,25,000
Nighster
मौजूदा एक्स-शोरूम प्राइस - ₹17,63,000
नया एक्स-शोरूम प्राइस - ₹12,24,000
डिस्काउंट - ₹5,25,000
Nightster Special
मौजूदा एक्स-शोरूम प्राइस - ₹18,29,000
नया एक्स-शोरूम प्राइस - ₹12,99,000
डिस्काउंट - ₹5,30,000
हाल ही में लॉन्च हुई थी सबसे किफायती बाइक
जुलाई महीने में कंपनी ने भारत में अपनी सबसे किफायती बाइक को लॉन्च किया था. बाइक का नाम है Harley Davidson X440. इस बाइक में 440 सीसी का इंजन दिया गया है और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.39 लाख रुपए है. कंपनी ने 15 अक्टूबर से इस बाइक की डिलिवरी करनी शुरू कर दी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:29 AM IST