Bike Care Tips: इन गलतियों से बाइक की खराब होती है क्लच, जानें क्या नहीं करना चाहिए
गलत तरह से बाइक चलाने पर क्लच प्लेट जल्दी घिस जाता है. आप कुछ सावधानियों को जानकर क्लच प्लेट को जल्दी घिसने से बचा सकते हैं.
Image Source: Freepik
Image Source: Freepik
बाइक में क्लच प्लेट खास रोल निभाती है, अगर बाइक की क्लच प्लेट खराब हो जाती है तो बाइक चलाना मुश्किल हो सकता है. बाइक की क्लच प्लेट बाइक चलाने वाले पर भी निर्भर करता है. बाइक चलाते समय क्लच प्लेट का ध्यान नहीं रखते, जिससे वो घिसने लग जाती है और बाइक चलने में दिक्कत करती है. बार बार क्लच प्लेट बदलवाने में परेशानी तो होती है, साथ में जेब भी ढीली करनी पड़ती है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आपकी किन गलतियों के वजह से क्लच प्लेट जल्दी घिसता है और आप इसे कैसे ठीक कर सकते हैं.
1. झटके से ना छोड़ें क्लच
अक्सर देखने में आता है कि लोग हाई स्पीड के अंदर गाड़ी चला रहे होते हैं और गाड़ी को तुरंत रोकने के लिए ब्रेक और क्लच का इस्तेमाल करते हैं. जोकि सही नहीं है. सही तरह से ब्रेक लगाने के लिए पहले बाइक को कम स्पीड में लेकर आएं और फिर क्लच का उपयोग करते हुए ब्रेक लगाएं.
2. सही समय पर बदलें गियर
बाइक चला रहे हैं और गियर बदलना है तो इसका भी एक सही समय होता है. ट्रैफिक में कुछ लोग बाइक चलाते समय गियर नहीं बदलते है, जिसकी वजह से क्लच प्लेट खराब होती है. बाइक चलाते समय स्पीड के मुताबिक, गियर को बदलना चाहिए. अगर बाइक तेज स्पीड में है तो ऊपर के गियर में शिफ्ट करें और कम स्पीड पर नीचे के गियर में बाइक चलाएं.
3. क्लच और रेस में रखें बैलेंस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अक्सर देखने में आया है कि लोग बाइक चलाते समय हाफ क्लच दबाकर बाइक चलाते हैं या कई बार क्लच दबाकर रेस देते हैं. ऐसा करने से क्लच प्लेट्स के ख़राब होने की चांस पूरी तरह बन जाते हैं. इतना ही नहीं क्लच प्लेट जल सकती हैं. और लगातार इस तरह से बाइक चलाने पर क्लच प्लेट पूरी तरह से खराब हो जाएगी.
4. सही इंजन ऑयल ही डलवाएं
बाइक में गलत इंजन ऑयल डलवाने से भी क्लच प्लेट जल्दी खराब हो जाते हैं. बाइक में स्कूटर का इंजन ऑयल या स्कूटर में बाइक का इंजन ऑयल डलवाने की गलती न करें. हमेशा वही इंजन आयल डलवाएं जिसका इस्तेमाल करने की सलाह कंपनी देती है. सही मात्रा में इंजन ऑयल न भरवाने या लंबे समय तक इंजन ऑयल नहीं बदलवाने से भी क्लच प्लेट घिस जाते हैं.
5. सही रूट चुनें
वैसे तो जाम की समस्या हर जगह है लेकिन गूगल मैप का इस्तेमाल करके आपको साफ रास्तों पर पता चल जाएगा. ऐसे में आप खाली रोड पर बाइक चलायें इससे क्लच का इस्तेमाल कम होगा. इसके अलावा गाड़ी को कभी कम या कभी ज्यादा की स्पीड से न चलायें साथ ही हैवी लोड भी कैरी करने से बचें क्योंकि इससे भी क्लच प्लेट पर असर पड़ता है.
06:42 PM IST