Bajaj ने बाजार में उतारी Pulsar NS160 और NS200, शुरुआती कीमत- ₹1.35 Lk, जानें स्पेसिफिकेशन्स
Bajaj Pulsar NS160 & NS200 Launched: बाजार में बजाज Pulsar NS160 और Pulsar NS200 को उतारा है. बता दें कि कंपनी की वेबसाइट ये दो मॉडल पहले से उपलब्ध हैं लेकिन कंपनी ने इन दोनों बाइकों को नए अवतार में लॉन्च किया है.
Bajaj Pulsar NS160 & NS200 Launched: अगर आप बजाज की दमदार बाइक पल्सर के दीवाने हैं तो बजाज ने आज भारतीय बाजार में 2 नई बाइक उतारी हैं. बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में बजाज Pulsar NS160 और Pulsar NS200 को उतारा है. बता दें कि कंपनी की वेबसाइट ये दो मॉडल पहले से उपलब्ध हैं लेकिन कंपनी ने इन दोनों बाइकों को नए अवतार में लॉन्च किया है. दोनों बाइक की कीमत की बात करें तो Bajaj Pulsar NS160 की कीमत 1.34 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. जबकि कंपनी की वेबसाइट पर पुराने मॉडल की कीमत 1.25 लाख रुपए बताई गई है. Bajaj Pulsar NS160 के नए मॉडल और पुराने मॉडल में करीब 10 हजार रुपए का अंतर है.
Bajaj Pulsar NS200 की कीमत
इसके अलावा कंपनी ने Bajaj Pulsar NS200 को भी लॉन्च किया है. कंपनी ने इस बाइक के नए वेरिएंट की कीमत 147,347 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो इसे 2022 मॉडल की तुलना में करीब 7000 रुपए अधिक महंगा बनाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Bajaj Pulsar NS200, NS160 में क्या है नया?
डिजाइन की बात करें तो इन दोनों बाइक में USD फ्रंट फोल्क्स को जोड़ा गया है. NS160 और NS200 बजाज की 2 पहली ऐसी बाइक हैं, जिन्हें अपसाइड डाउन फोर्क्स मिले हैं. रियर पर mono-shock absorber दिया है. इसके अलावा NS160 और NS200 में ड्यूल-चैनल ABS दिया गया है. इसके अलावा Pulsar N160 और N250 हल्के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
Bajaj Pulsar NS200, NS160 में स्पेसिफिकेशन्स
2023 बजाज पल्सर NS160 में 160.3CC सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 17.2PS पावर और 14.6nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह पावरट्रेन अब BS6 फेज-2 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप है और E20 फ्यूल के लिए भी तैयार है.
ये भी पढ़ें: Royal Enfield के 'आर्ट ऑफ मोटरसाइकिलिंग' से जीतें ₹1.5 लाख, कैंपेन में हिस्सा लेने की ये है लास्ट डेट
2023 बजाज पल्सर NS200 में वही 199CC लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 24.5PS पावर और 18.5Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह पेटल डिस्क ब्रेक और बायब्रे कैलिपर्स के बजाय सर्कुलर डिस्क और ग्रिमेका कैलिपर्स के साथ आती हैं.
क्या खास है दोनों बाइक में?
फ्रंट डिस्क का साइज 260 मिमी से बढ़ाकर 300 मिमी कर दिया गया है, यही साइज NS250 और F250 में भी आता है. इनमें डुअल चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) स्टैंडर्ड रूप से पेश किया गया है. इनमें नए 17-इंच एलॉय दिए गए हैं. मोटरसाइकिल में अपडेटेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, जो अब गियर पोजिशन इंडिकेटर के साथ आता है. इसके अलावा, पिछले मॉडल में मिलने वाले सभी फीचर्स इसमें हैं. हालांकि, अभी भी इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन फीचर्स नहीं मिलते हैं.
11:48 AM IST