आज से शुरू हुई Audi Q7 के लेटेस्ट वर्जन की बुकिंग, फरवरी में लॉन्च होगी शानदार SUV, देखिए दमदार फीचर्स
Audi Q7 bookings: Audi Q7 के लिए आज से बुकिंग शुरू हो गई है. कस्टमर्स को इसके लिए 5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत देनी होगी.
5 लाख रुपये की कीमत में बुक होगी Audi Q7.
5 लाख रुपये की कीमत में बुक होगी Audi Q7.
Audi Q7 bookings: जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी के प्रीमियम SUV Q7 के लेटेस्ट वर्जन की बुकिंग आज से शुरू हो गई है. कंपनी ने बताया कि शक्तिशाली 3 लीटर पेट्रोल इंजन वाले Audi Q7 को 5 लाख रुपये के शुरुआती बुकिंग राशि पर बुक किया जा सकता है.
Audi Q7 की बुकिंग शुरू
ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, "पिछले साल 2021 में 9 गाड़ियों के लॉन्च के बाद हम एक और नई पेशकश के साथ नए साल में कदम रखने को लेकर उत्साहित है. जिसके लिए हम आज से बुकिंग शुरू कर रहे हैं."
Exquisite design. Extraordinary performance.
— Audi India (@AudiIN) January 11, 2022
Experience the future, bigger and better than ever. Book your #AudiQ7 today. #FutureIsAnAttitude pic.twitter.com/o0uEmi7oiP
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ढिल्लों ने कहा कि Audi Q7 को कस्टमर्स ने हमेशा इसकी रोड प्रेजेंस और ऑन-ऑफ रोड पर वर्सेटाइल परफॉर्मेंस के लिए पसंद किया है. कंपनी अब इसे नए डिजाइन और फीचर्स के साथ एक पायदान ऊपर लेकर जा रही है.
ढिल्लों ने कहा, "Audi Q7 को कंपनी के मौजूदा और संभावित ग्राहक पसंद करेंगे, और ऑडी परिवार का हिस्सा बनेंगे."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दो वेरिएंट में होगा उपलब्ध
Audi Q7 का यह लेटेस्ट मॉडल कई स्पेशल फीचर्स, जैसे एडेप्टिव एयर सस्पेंशन, क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव, पार्क असिस्ट और लेन डिपॉर्चर चेतावनी के साथ आता है. यह प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी के दो वेरिएंट में उपलब्ध हो.
Audi India ने 2021 में रिटेल बिक्री में दोगुना की वृद्धि करते हुए 3,293 यूनिट्स की बिक्री की. कंपनी ने 2020 में भारत में कुल 1,639 यूनिट बेची थी.
Audi के इन कारों ने मचाई धूम
पिछले साल भारत में कंपनी के परफॉरमेंस के पीछे Q-रेंज SUV- Q2, Q5, और Q8, A-रेंज सेडान - A4 और A6 और पांच इलेक्ट्रिक कार - e-tron 50, e-tron 55, e-tron Sportback 55, e-tron GT, RS e-tron GT शामिल रही.
03:23 PM IST