Audi Q7 का बोल्ड एडिशन लॉन्च; कीमत- ₹98 लाख रुपए, मिलेंगे ये सारे फीचर्स
Audi Q7 Bold Edition Launched: ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन सीमित संख्या में उपलब्ध है. ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन - चार बाहरी रंगों, ग्लेशियर वाइट, माइथोस ब्लैक, नवारा ब्लू और समुराई ग्रे में पेश किया जाएगा.
Audi Q7 Bold Edition Launched: जर्मनी के लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने आज ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन को लॉन्च करने की घोषणा की. बोल्ड एडिशन में चमकदार ब्लैक ग्रिल, अगले और पिछले हिस्से में ऑडी रिंग्स, कार में विंडो के आसपास का ब्लैक एरिया, ब्लैक ओआरवीएम और ब्लैक रूफ रेल्स मिलते हैं. इस कार को 97,84,000 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन सीमित संख्या में उपलब्ध है. ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन - चार बाहरी रंगों, ग्लेशियर वाइट, माइथोस ब्लैक, नवारा ब्लू और समुराई ग्रे में पेश किया जाएगा.
एक्सटीरियर-इंटीरियर में हुए ये बदलाव
ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने लॉन्च के बारे में कहा कि ऑडी क्यू7 ऑडी क्यू फैमिली का आइकन है. इसमें ड्राइविंग की गतिगीलता के साथ अविश्वसनीय वर्सेटिलिटी का संयोजन किया गया है. बोल्ड एडिशन के साथ, हम तरह-तरह के स्टाइलिंग एलिमेंट्स से लैस ज्यादा खास वैरिएंट यूजर्स को प्रदान कर रहे हैं. सड़क पर चलते समय इसकी उपस्थिति साफ नजर आयेगी. ऑडी क्यू7 स्पेशल एडिशन उन लोगों के लिए डिजाइन की गई है, जो अपनी एक दमदार पहचान बनाना चाहते हैं और सुविधाजनक, बेहद खूबसूरत और आधुनिक तकनीक से लैस कार खरीदना चाहते हैं.
बोल्ड एडिशन की विशेषताएं-ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज से आपकी ऑडी की खूबसूरती में चार-चांद लग जाते हैं. इस पैकेज से कार का लुक काफी अलग और निखरा नजर आता है. इसकी ग्रिल पर बेहद चमकदार ब्लैक फिनिश की गई है. इसके अगले और पिछले हिस्से में ब्लैक ऑडी रिंग, विंडो सराउंड, बाहरी मिरर (ओआरवीएम) और कार की छत की रेलिंग पर भी ब्लैक कलर किया गया है.
Audi Q7 में क्या है खास
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
कार में 3.0 लीटर के वी6 टीएफएसआई इंजन, 48 वोल्ट के माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम और शानदार क्वॉट्रो ऑल-व्हील ड्राइव से लैस
ये इंजन 340 हॉर्सपावर और 500 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है
कार की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है. यह काफी तेजी से 5.6 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है
कार में 48.26 सेमी (आर19) 5-आर्म स्टार-स्टाइल डिजाइन के अलॉय व्हील्स हैं
सिग्नेचर डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप्स
डायनैमिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी टेल लैंप
सात ड्राइव मोड्स (ऑटो, कंफर्ट, डायनैमिक, एफिशिएंसी, ऑफ-रोड, ऑल-रोड और इंडिविजुअल)
पैनोरेमिक रूफ
ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस
ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस
एमएमआई नैविगेशन प्लस के साथ एमएमआई टच रेस्पॉन्स
19 स्पीकर्स के साथ बी एंड ओ प्रीमियम 3डी साउंड सिस्टम और 730 वॉट्स की कुल पावर
इंटीग्रेटेड वॉशर नोज़ल के साथ एडैप्टिव विंडशील्ड वाइपर्स
यह 7 सीटर कार है, इसमें तीसरी पंक्ति की सीटों को इलेक्ट्रिक ढंग से फोल्ड किया जा सकता है
एयर आयोनाइजर और मनभावन खुशबू के साथ 4 जोन एयर कंडीशिनिंग
कार में की लेस एंट्री के लिए कंफर्ट की और इशारे से खुलने वाली इलेक्ट्रिक डिक्की
स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज़ कंट्रोल
360 डिग्री कैमरे के साथ पार्क असिस्ट प्लस
लेन डिपार्चर वार्निंग
यात्रियों की सुरक्षा के लिए 8 एयरबैग्स से लैस
04:00 PM IST