अनोखे तरीके से इस शख्स ने खरीदा Ather का इलेक्ट्रिक स्कूटर; सिर्फ ₹10 के सिक्कों में चुकाई रकम, पोस्ट वायरल
Ather Electric Scooter: भारतीय सड़कों पर पहले नंबर पर ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर की सेल्स है और इसके बाद एथर एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कटूर्स का नंबर आता है. लेकिन लोग एथर एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बढ़चढ़कर खरीद रहे हैं.
Ather Electric Scooter: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर क्रांति आ चुकी है. खास करके टू-व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) की डिमांड और खरीदारी अच्छी देखने को मिलती है. मौजूदा समय में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) और एथर एनर्जी (Ather Energy) दो ऐसी कंपनियां हैं, जो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में अच्छा मार्केट शेयर पकड़े हुए हैं. भारतीय सड़कों पर पहले नंबर पर ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर की सेल्स है और इसके बाद एथर एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कटूर्स का नंबर आता है. लेकिन लोग एथर एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बढ़चढ़कर खरीद रहे हैं. हाल ही में एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने एथर एनर्जी का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा है और पेमेंट एक अनोखे और खास तरीके से की है.
₹10 के सिक्कों में की पेमेंट
कंपनी के मालिक और को-फाउंडर तरुण मेहता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि जयपुर में एक शख्स ने एथर एनर्जी का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा है और उसकी पेमेंट 10 रुपए के सिक्कों में की है. तरुण मेहता ने अपनी पोस्ट में फोटो भी शेयर किया है.
A new Ather owner just bought himself a 450 in Jaipur
— Tarun Mehta (@tarunsmehta) February 17, 2024
... all with 10Re coins! pic.twitter.com/VWoOJiQey2
कंपनी के 450 पोर्टफोलियो में 3 स्कूटर
फोटो में देखा जा सकता है कि शख्स ने 10 रुपए के सिक्कों की थैली तैयार की है और उसी मोड में पेमेंट की है. पोस्ट में बताया गया है कि शख्स ने अपने लिए 450 EV खरीदा है. हालांकि पोस्ट में ये नहीं बताया गया है कि ये शख्स ने कौन-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा है. बता दें कि कंपनी के 450 पोर्टफोलियो में में 3 स्कूटर शामिल हैं. इसमें 450s, 450x और 450 Apex शामिल है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
कीमत की बात करें तो कंपनी के 450s इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.09 लाख (एक्स-शोरूम) है. इसके अलावा 450X की कीमत 1.37 लाख रुपए और 450 Apex की कीमत 1.88 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए है.
कंपनी लाने वाली है फैमिली स्कूटर
बता दें कि कंपनी आने वाले समय में अपना एक फैमिली स्कूटर लेकर आ रही है. कंपनी ने X पर जानकारी दी थी. इस स्कूटर का नाम है Ather Rizta हो सकता है. कंपनी का कहना है कि ये फैमिली स्कूटर होगा. तरुण मेहता ने कुछ समय पहले इस स्कूटर की सीट से पर्दा उठाया था और दिखाया था कि ये लीडिंग पेट्रोल स्कूटर से कितनी बड़ी होगी.
10:10 AM IST