April Sales 2023: Urban Cruiser Hyryder की 1300 यूनिट एक्सपोर्ट, Toyota ने बेचे कुल 15,510 व्हीकल्स
April Sales 2023 Toyota Kirloskar: अप्रैल 2023 में कंपनी ने कुल 15510 यूनिट्स को बेचा है. इसमें 14162 घरेलू यूनिट्स हैं, जिन्हें कंपनी ने भारत में बेचा है और 1348 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया है. बता दें कि ये 1348 यूनिट्स जिनका कंपनी ने एक्सपोर्ट किया है, उसमें Urban Cruiser Hyryder शामिल है.
Toyota की अप्रैल 2023 की बिक्री के आंकड़ें
Toyota की अप्रैल 2023 की बिक्री के आंकड़ें
April Sales 2023 Toyota Kirloskar: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने अप्रैल के महीने में कुल 15510 यूनिट्स को बेचा है. बता दें कि कंपनी ने अप्रैल महीने का अपना सेल्स का आंकड़ा जारी कर दिया है. अप्रैल 2023 में कंपनी ने कुल 15510 यूनिट्स को बेचा है. इसमें 14162 घरेलू यूनिट्स हैं, जिन्हें कंपनी ने भारत में बेचा है और 1348 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया है. बता दें कि ये 1348 यूनिट्स जिनका कंपनी ने एक्सपोर्ट किया है, उसमें Urban Cruiser Hyryder शामिल है. इस महीने कंपनी ने Urban Cruiser Hyryder की 1300 से ज्यादा यूनिट का एक्सपोर्ट किया है. बता दें कि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने एक भी एक्सपोर्ट नहीं किया था. अप्रैल 2022 में कंपनी ने 15086 यूनिट्स को बेचा था. कंपनी ने अप्रैल 24-28 अप्रैल तक वीक लॉन्ग मेंटिनेंस शटडाउन किया था. इस दौरान कंपनी ने मशीनरी और इक्विपमेंट, प्रोडेक्टिविटी और सेफ्टी को लेकर काम किया.
26% का बढ़िया उछाल
कंपनी ने इस कैलेंडर ईयर के शुरू के चार महीने में अच्छी सेल्स ग्रोथ पकड़ी है. कंपनी की डोमेस्टिक ग्रोथ में 26 फीसदी का उछाल है. कंपनी ने इन 4 महीने में 61005 यूनिट्स को बेचा था, जो कि पिछले साल 48278 यूनिट्स का आंकड़ा था. ये आंकड़ा घरेलू बिक्री का है.
ये भी पढ़ें: Tata की इस गाड़ी की बिक्री में 84% का उछाल, Punch से भी कम है कीमत, जानिए किस कार को मिल रहा इतना प्यार
दिसंबर 2022 से Urban Cruiser Hyryder का एक्सपोर्ट
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
कंपनी की मोस्ट पॉपुलर Urban Cruiser Hyryder का एक्सपोर्ट कंपनी ने दिसंबर 2022 में शुरू किया था. बता दें कि ये कार पूरी तरह से मेड इन इंडिया कार है. कंपनी ने इस कार का एक्सपोर्ट साउथ अफ्रीका और मिडल ईस्ट में किया है.
कंपनी के सेल्स एंड स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट अतुल सूद ने सेल्स नंबर्स के बारे में बात करते हुए कहा कि कंपनी लगातार अच्छी डिमांड और बढ़िया सवालों का सामना कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि कंपनी के प्रोडक्ट्स को मार्केट पॉजिटिव तरीके से रिस्पॉन्स दे रहा है.
ये दिखाता है कि कस्टमर अपने वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट की स्वीकार कर रहा है और एडवांस क्लीन टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन्स को पसंद कर रहा है. उन्होंने आगे बताया कि Toyota Hilux, Innova Hycross and और New Innova Crysta की डिमांड जबरदस्त है.
कंपनी का SUV सेगमेंट में जबरदस्त उछाल
उन्होंने आगे ये भी कहा कि कस्टमर कंपनी के SUV सेगमेंट पर भी भरोसा बढ़ा रहे हैं. Urban Cruiser Hyryder एसयूवी सेगमेंट में लीडरशिप बनाए हुए है. Fortuner और Legender लगातार 82 फीसदी मार्केट शेयर पर बने हुए हैं. कैलेंडर ईयर 2023 के पहली तिमाही में भी 82 फीसदी का मार्केट शेयर है.
कंपनी का कस्टमर पर ज्यादा ध्यान
बता दें कि कंपनी का कस्टमर फर्स्ट विजन पर ज्यादा फोकस है. कंपनी ने हाल ही में Wheels on Web को बंगलुरू क्षेत्र के लोगों के लिए लॉन्च किया है. ये एक ऑनलाइन रिटेल सेल्स प्लेटफॉर्म है. इस नए प्लेटफॉर्म पर कस्टमर्स को सीमलेस वर्चुअल एक्सपीरियंस मिलता है. वो गाड़ी को बुक, खरीद या डिलिवरी का ऑप्शन चुन सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:53 PM IST