सस्ते हो गए इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर; ₹59,900 से शुरू नई कीमत, जानें कितनी मिलेगी रेंज
Ampere Electric Scooter Prices Cut: कंपनी ने और भी ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम को घटाने का फैसला किया है. नई कीमत देखें तो अब कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर 59900 रुपए में उपलब्ध है.
Ampere Electric Scooter Prices Cut: देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चर्र की संख्या लगातार बढ़ रही है. लोगों के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड भी लगातार बढ़ रही है. ऐसे में एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Ampere ने अपने कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर को सस्ता किया है. कंपनी के पोर्टफोलियो में 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं, जिसमें से हाल ही में 2 स्कूटर को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने और भी ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम को घटाने का फैसला किया है. नई कीमत देखें तो अब कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर 59900 रुपए में उपलब्ध है.
कंपनी ने सस्ते कर दिए EV
Ampere ने कई इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम घटाने का फैसला किया है. इसमें Ampere Rio Li Plus, Ampere Magnus EX और Ampere Magnus LT शामिल है. कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर पर करीब 10 हजार रुपए तक कीमत कम करने का फैसला किया है.
यहां जानें नई कीमत
Ampere Rio Li Plus - ₹59,00
Ampere Magnus EX - ₹94,99
Ampere Magnus LT - ₹84,900
कितनी रेंज देते हैं ये स्कूटर
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
कंपनी ने बताया कि Ampere Magnus EX, कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है और ये सिंगल चार्ज पर 100 km से भी ज्यादा की रेंज देता है. इसके अलावा इसी स्कूटर का एलटी वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 80 किमी की रेंज देता है. ये दोनों ही स्कूटर रिमूवल बैटरी पैक के साथ आते हैं.
इसके अलावा Ampere Reo Li Plus, कंपनी का एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो 70 किमी की रेंज के साथ आता है. इस स्कूटर को चलाने के लिए आपको लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है.
09:05 AM IST