Maruti की पहली इलेक्ट्रिक कार आई सामने; सिंगल चार्ज पर 400 किमी की रेंज का दावा, कब शुरू होगा प्रोडक्शन
कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि इस कार का प्रोडक्शन अगले साल से शुरू हो जाएगा. गुजरात के प्लांट से इसका प्रोडक्शन शुरू होगा.
मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठा दिया है. इटली के मिलान में हो रहे ऑटो शो EICMA 2024 में मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को अनवील किया है. कंपनी ने इस कार का नाम E-Vitara रखा है. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि इस कार का प्रोडक्शन अगले साल से शुरू हो जाएगा. गुजरात के प्लांट से इसका प्रोडक्शन शुरू होगा. इसके अलावा 2025 की गर्मियों से इस कार की बिक्री यूरोप, इंडिया और जापान में होनी शुरू हो जाएगी. ये कार कॉन्सेप्ट मॉडल "eVX," पर आधारित है.
Maruti E-Vitara का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो ये कार मॉडर्न BEV और एक एसयूवी की स्ट्रेन्थ दोनों रखती है. हाईटेक और एडवेंचर थीम के साथ इसे पेश किया गया है. कार में बड़े डायमीटर वाले व्हील दिए गए हैं. कार की व्हीलबेस लंबा है. कार में लीथियम आयन बैटरी दी जाएगी.
Maruti E-Vitara के स्पेसिफिकेशन्स
ये कार 2 बैटरी वेरिएंट के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च होगी. इसमें 49 kWh और 61 kWh का बैटरी पैक मिलेगा. हालांकि 61 kwh वाले वेरिएंट में 4 व्हील ड्राइव का भी ऑप्शन मिलेगा. कार में 2700 एमएम का व्हीलबेस दिया गया है. कार में 180 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलता है.
बैटरी कैपिसिटी और पावर आउटपुट
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
कार में 5 लोगों के बैठने की कैपिसिटी है. मोटर आउटपुट की बात करें तो 49 kWh वाला बैटरी वेरिएंट 106 किलोवॉट की पावर और 189 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा 61 kWh वाला वेरिएंट 128 किलोवॉट की पावर और 189 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. लेकिन इसका 4WD वेरिएंट 135 किलोवॉट की पावर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है.
कार में 18 और 19 इंच के व्हील ऑप्शन मिलते हैं. ब्रेक की बात करें तो फ्रंट और रियर में वेंटिलेटेड सीट्स मिलती है और ट्रांसमिशन में सिंगल स्पीड इलेक्ट्रिक ड्राइव का सपोर्ट मिलता है. ये कार फुल चार्ज में 400 किमी तक की रेंज देने की क्षमता रखती है.
05:07 PM IST