World Heritage Day के मौके पर 'ऐतिहासिक स्मारकों' में इन दिनों टिकट बिना कर सकेंगे एंट्री- सरकार का तोहफा
World Heritage Day: सरकार ने ये फैसला आम लोगों, खासकर की युवाओं को हिस्टॉरिकल प्लेसेस से जुड़ने के लिए लिया है. अब लोगों को होली, महिला दिवस, दशहरा के साथ-साथ इन खास 21 दिनों के लिए टिकट नहीं लेनी पड़ेगी.
World Heritage Day: आज पूरी दुनिया 'वर्ल्ड धरोहर दिवस' (World Heritage Day) मना रही है. ये हर साल 18 अप्रैल को ही मनाया जाता है. इस दिन को दुनिया की चुनिंदा धरोहरों के स्वर्णिम इतिहास और निर्माण के बचाए रखने के लिए ये दिन मनाया जाता है. इस खास मौके पर कंद्रीय मंत्री श्री किशन रेड्डी ट्वीट कर बड़ा फैसला सुनाया है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय महत्व के प्राचीन ऐतिहासिक स्मारक (Ancient historical monuments) और पुरातत्व स्थलों (Archeological Sites) पर जाने के लिए नीचे दिए गए खास मौकों पर कोई टिकट नहीं लगेगी.
21 खास दिनों के लिए नहीं देनी होगी कोई टिकट
बता दें केंद्र सरकार ने ये फैसला आम लोगों, खासकर की युवाओं को हिस्टॉरिकल प्लेसेस से जुड़ने के लिए लिया है. अब लोगों को होली, महिला दिवस, दशहरा के साथ-साथ 21 दिन हैं, जिसमें टिकट नहीं लेनी पड़ेगी. ये आदेश 31मार्च 2023 तक के हैं, जिस दौरान इन ऐतिहासिक स्थलों में जाने के लिए 21 मौकों पर टिकट नहीं लगेगी. इसकी जानकारी सभी राज्यों और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को भेज दी गई है.
On the occasion of ‘World Heritage Day’ there will be ‘Free Entry’ at all the @ASIGoI protected Sites & Monuments across India. pic.twitter.com/thuILb04nu
— Office of G. Kishan Reddy (@KishanReddyOfc) April 17, 2022
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने दी जानकारी
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, इन 21 खास दिनों पर इन हिस्टॉरिकल प्लेसेस और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीनस्थल स्थलों पर किसी प्रकार की कोई टिकट नहीं ली जाएगी.
इन दिनों नहीं लगेगी टिकट
- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
- वर्ल्ड हेरिटेज डे
- वर्ल्ड हेरिटेज वीक सेलीब्रेशन
- होली
- दशहरा
- गणेश उत्सव
- शिवजयंति
- मकर संक्त्रसति मेला
- सांची उत्सव
- अक्षय नवमी व उदयगिरी परिक्त्रस्मा फेस्टिवल
- राजरानी म्यूजिक फेस्टिवल
- सांब दशमी मेला
- माघ सप्तमी मेला
- महाशिवरात्रि (झांसी,बांदा)
- कार्तिंक पूर्णिमा मेला
- आगरा का शाहजहां उर्स उत्सव
- कैलाश मेला आगरा मुक्तेश्वर डांस फेस्टिवल भुवनेश्वर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:19 PM IST