पाकिस्तान में बाढ़ से सब्जियों के दाम आसमान पर, टमाटर 500 तो 400 रुपये किलो हुआ प्याज, अब भारत पर टिकी निगाह
Pakistan Vegetable Price: बाढ़ के कारण बलूचिस्तान, सिंध और दक्षिण पंजाब से सब्जियों की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है. सब्जियों के आसमान छूते भाव के बीच पाकिस्तान सरकार भारत से टमाटर और प्याज (Onion Price) का आयात कर सकती है.
आलू की कीमत 40 रुपये किलो से बढ़कर 120 किलो हो गई है. (Reuters)
आलू की कीमत 40 रुपये किलो से बढ़कर 120 किलो हो गई है. (Reuters)
Pakistan Vegetable Price: पाकिस्तान के लाहौर और पंजाब प्रांत के अन्य हिस्सों में आये विनाशकारी बाढ़ के कारण विभिन्न सब्जियों और फलों की कीमतों में भारी उछाल आया है. लाहौर के बाजारों में टमाटर की कीमत (Tomato Price) 500 रुपये और प्याज की कीमत 400 रुपये प्रति किलो पहुंच गई. सब्जियों के आसमान छूते भाव के बीच पाकिस्तान सरकार भारत से टमाटर और प्याज (Onion Price) का आयात कर सकती है. आने वाले दिनों में प्याज और टमाटर की कीमत 700 रुपये प्रति किलो के पार हो सकती है. इसी तरह आलू की कीमत 40 रुपये किलो से बढ़कर 120 किलो हो गई है.
बाढ़ की वजह से सब्जियों की सप्लाई हुई प्रभावित
लाहौर बाजार के एक थोक व्यापारी जवाद रिजवी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बाजारों में टमाटर और प्याज समेत अन्य सब्जियां नियमित बाजारों की तुलना में 100 रुपये प्रति किलोग्राम कम कीमत पर उपलब्ध थीं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में खाद्य पदार्थों की कीमतें और बढ़ेंगी क्योंकि बाढ़ के कारण बलूचिस्तान, सिंध और दक्षिण पंजाब से सब्जियों की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है.
700 रुपये के पार हो सकती है प्याज-टमाटर की कीमत
रिजवी ने कहा,आगामी दिनों में प्याज और टमाटर की कीमत 700 रुपये प्रति किलो के पार हो सकती है. इसी तरह आलू की कीमत 40 रुपये किलो से बढ़कर 120 किलो हो गई है.
भारत से प्याज-टमाटर आयात करने पर विचार
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
पता चला है कि सरकार वाघा सीमा के जरिए भारत से प्याज और टमाटर आयात करने के विकल्प पर विचार कर रही है. वर्तमान में लाहौर और पंजाब के अन्य शहरों में तोरखम सीमा के जरिए अफगानिस्तान से टमाटर और प्याज की आपूर्ति हो रही है. लाहौर मार्केट कमेटी के सचिव शहजाद चीमा ने कहा कि बाढ़ के कारण शिमला मिर्च जैसी सब्जियों की भी बाजार में कमी हो गई है. चीमा ने कहा कि सरकार भारत से प्याज और टमाटर का आयात कर सकती है. उन्होंने कहा कि ताफ्तान सीमा (बलूचिस्तान) के जरिए ईरान से सब्जियों का आयात करना उतना सुगम नहीं है क्योंकि ईरान सरकार ने आयात और निर्यात पर कर बढ़ा दिया है.
10:14 AM IST