UAE Visa: सरकार ने लॉन्च किया मल्टी एंट्री टूरिस्ट वीजा, अब 5 साल तक होगा वैलिड
UAE visa new rules: संयुक्त अरब अमीरात ( united arab emirates ) में अब छुट्टियां बिताना और भी आसान हो गया है. दरअसल, यूएई (UAE) ने देश के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मल्टीपल एंट्री वीजा स्कीम की शुरुआत की है.
यूएई (UAE) ने देश के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मल्टीपल एंट्री वीजा स्कीम की शुरुआत की है. (Reuters)
यूएई (UAE) ने देश के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मल्टीपल एंट्री वीजा स्कीम की शुरुआत की है. (Reuters)
UAE visa new rules: संयुक्त अरब अमीरात ( united arab emirates ) में अब छुट्टियां बिताना और भी आसान हो गया है. दरअसल, यूएई (UAE) ने देश के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मल्टीपल एंट्री वीजा स्कीम की शुरुआत की है. इस वीजा स्कीम (UAE Visa) के जरिए यूएई सरकार देश को टूरिज्म हब में बदलेगी.
5 साल तक होगा वैलिड
बता दें कि यूएई सरकार ने अब किसी भी देश के पर्यटकों के लिए टूरिस्ट वीजा की अवधि को बढ़ाकर पांच साल के लिए कर दिया है. यानी कि अब UAE का टूरिस्ट वीजा पांच साल तक वैलिड होगा. दुबई सरकार के मीडिया ऑफिस ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने सोमवार को multiple-entry visa scheme को हरी झंडी दिखाई है. देश के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतुम ( Sheikh Mohammed bin Rashid al Maktoum ) ने इस बारे में ट्वीटर पर घोषणा की है. उन्होंने लिखा कि यूएई वर्तमान में एक साल में 21 मिलियन पर्यटकों को आकर्षित किया है.
ट्वीट में लिखी ये बात
दुबई के शासक और UAE के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद एआई मकतूम के हवाले से मीडिया ऑफिस ने ट्वीट किया, '@HHShkMomd की अध्यक्षता वाली #UAE कैबिनेट #UAE के लिए टूरिस्ट वीजा में संशोधन को मंजूर करती है' आगे बताया गया, 'नया टूरिस्ट वीजा 5 सालों के लिए वैलिड होगा और इसके जरिए कई बार एंट्री की जा सकती है. साथ ही यह हर देश के नागरिक के लिए ओपन है.'
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
एक्सपो 2020 का होगा आयोजन
इसके साथ ही उन्होंने यह बी बताया कि यूएई में हर साल करोड़ों की संख्या में पर्यटक आते हैं. कई बार वीजा न मिल पाने के कारण उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए यूएई सरकार ने यह फैसला लिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर हर साल 21 मिलियन यानी 2 करोड़ 10 लाख टूरिस्ट पहुंचते हैं. बता दें कि अक्टूबर 2020 में दुबई में एक्सपो 2020 का आयोजन होना है, जो एक बड़े बजट का ग्लोबल ट्रेड फेयर है.
03:44 PM IST