Twitter News: ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर चार्ज करने पर जबरदस्त नाराज हैं यूजर्स, लगातार दे रहे रिएक्शन, मस्क ने भी किया ये पलटवार
Twitter blue tick: ज्यादातर यूजर मस्क के इस फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और ब्लू टिक (blue tick) का मोनेटाइजेशन करने का विरोध किया है. भारत में भी इसको लेकर कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
Twitter blue tick: ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर हर महीने चार्ज देना जरूरी किया है, सोशल मीडिया पर यूजर्स के तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. ज्यादातर यूजर मस्क के इस फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और ब्लू टिक (blue tick) का मोनेटाइजेशन करने का विरोध किया है. भारत में भी इसको लेकर कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. अब तो कुछ सरकारी संस्थान भी इसके विरोध में आते दिख रहे हैं. हालांकि ट्विटर (Twitter) के नए बॉस एलन मस्क ने भी इन प्रतिक्रियाओं पर अपना रिएक्शन ट्विटर पर पोस्ट किया है और साफ-साफ अपनी बात कह दी है.
यूजर्स ने उठाए सवाल
भारत से राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा- बेसक एलन मस्क मेरे आधिकारिक ट्विटर पेज से ब्लू टिक हटा ले, परंतु हमारे संस्थान द्वारा अवैध रूप से कोई भी राशि ब्लू टिक के लिए एलन मस्क या उनकी कंपनी ट्विटर (Twitter)को नहीं दिया जाएगा.
बेसक एलन मस्क मेरे आधिकारिक ट्विटर पेज से ब्लू टिक हटा ले परंतु हमारे संस्थान द्वारा अवैध रूप से कोई भी राशि ब्लू टिक के लिए एलन मस्क या उनकी कंपनी ट्विटर को नही दिया जाएगा।
— NCIB Headquarters (@NCIBHQ) November 2, 2022
फिल्म कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री व्यंग के तौर पर लिखते हैं अगर कोई दिल्ली में अगला चुनाव जीतना चाहता है, तो उसे दिल्ली वालों को मुफ्त में #ब्लूटिक देने का वादा करना चाहिए. वह 100% अंतर से जीत सकते हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
जानी मानी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा - हे भगवान! एलन मस्क $8/माह के लिए एक ब्लू टिक बैज बेचेगा. मुझे लगा कि वह एक मानवाधिकार रक्षक और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के कार्यकर्ता हैं. लेकिन आखिर में, वह सिर्फ एक चालाक कारोबारी निकले.
OMG! Elon Musk @elonmusk will sell a blue tick badge for $8 /month. I thought he was a human rights defender and free speech activist. But at the end of the day, he is just a clever businessman.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) November 2, 2022
भारत में डोर स्टेप ग्रोसेरी पहुंचाने वाली कंपी ब्लिंकइट ने अपने एक फोटो पोस्ट में रिएक्शन में लिखा है- 8 डॉलर प्रति महीने के चार्ज पर ब्लूटिक (blue tick) लेना पसंद करेंगे या 20 रुपये में ब्लू लेज चिप्स खाना पसंद करेंगे.
Blue Lay's >>>>> Blue Tick https://t.co/qsEN7N2XYr pic.twitter.com/v5Fs28HlpL
— Blinkit (@letsblinkit) November 3, 2022
Twitter की प्रामाणिकता का सवाल
ब्रिटिश एक्टर और डायरेक्टर जोसेफ मॉर्गन ने अपने रिएक्शन में लिखा- अगर आप ब्लू टिक (blue tick) का मोनेटाइजेशन करते हैं, तो आप इसका महत्व खत्म कर रहे हैं. यह अब प्रामाणिकता का प्रतीक नहीं रह जाएगा. उदाहरण के लिए, कोई भी मेरे नाम से अकाउंट बना सकेगा, ब्लू टिक के लिए पेमेंट कर सकेगा, और प्रशंसकों से संपर्क कर उन्हें पैसे से ठगने की कोशिश कर सकेगा.
If you monetize the verification tick, then you remove its value. It will no longer be a symbol of authenticity. For example, anyone will be able to create an account in my name, pay for a blue tick, and contact fans to try and scam them out of money. Or am I missing something?
— Joseph Morgan (@JosephMorgan) November 1, 2022
एलन मस्क ने दिया यूजर्स को जवाब
एलन मस्क ने यूजर्स की ऐसी प्रतिक्रिया को लेकर दिए अपने रिएक्शन में लिखा कि आपको वही मिलता है जिसके लिए आप भुगतान करते है. मस्क ने फिर कहा है कि आप मेरी जितनी भी निंदा कर लें, ब्लू टिक (Twitter blue tick) के लिए 8 डॉलर का पेमेंट तो करना ही होगा.
you get what you pay for
— Elon Musk (@elonmusk) November 2, 2022
उन्होंने अपने ट्विटर (Twitter) पोस्ट में लिखा कि मेरे इस फैसले को लेकर हर तरफ से जो मुझपर अटैक हो रहा है, वह एक अच्छा संकेत है. साथ ही कहा कि ट्विटर इंटरनेट पर सबसे दिलचस्प प्लेटफॉर्म है, तभी आप अभी इस ट्वीट को पढ़ रहे हैं. मस्क ने कहा कि आप ट्विटर का इस्तेमाल बिना पैसे दिए भी कर सकते हैं, लेकिन आपको वह सुविधाएं नहीं मिलेंगी.
12:41 PM IST