Twitter News: प्रीमियम ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए ऐड-फ्री आर्टिकल बंद, एलन मस्क ने किया ऐलान
Twitter News: ट्विटर ने पिछले साल 4.99 डॉलर के लिए अपनी ब्लू सब्सक्रिप्शन शुरू की थी. इसमें ऐड-फ्री आर्टिकल शामिल किए गए थे. ट्विटर (Twitter) ब्लू सब्सक्रिप्शन फीस से होने वाली इनकम का एक हिस्सा सीधे उनके नेटवर्क के पब्लिशर्स को जाता है.
Twitter News: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने एलन मस्क (Elon Musk) के नए सीईओ के रूप में अपने प्रीमियम ब्लू सब्सक्राइबर्स (Premium Blue subscribers) के लिए ऐड-फ्री आर्टिकल बंद करने की अनाउंसमेंट कर दी है. कंपनी ने कहा कि उन्होंने 31 अक्टूबर, 2022 को बिजनेस के समापन के रूप में प्रभावी, ऐड-फ्री आर्टिकल को बंद करने का फैसला लिया है. न्यूज एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक, ट्विटर ने पिछले साल 4.99 डॉलर के लिए अपनी ब्लू सब्सक्रिप्शन शुरू की थी. इसमें ऐड-फ्री आर्टिकल शामिल किए गए थे. ट्विटर (Twitter) ब्लू सब्सक्रिप्शन फीस से होने वाली इनकम का एक हिस्सा सीधे उनके नेटवर्क के पब्लिशर्स को जाता है.
ट्वीट पर ट्विटर ब्लू पब्लिशर लेबल प्रदर्शित करना बंद होगा
खबर के मुताबिक, यह सुविधा स्क्रॉल से हासिल प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आधारित है, जो न्यूज साइट्स से विज्ञापनों को हटाने का काम करती है. माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने पब्लिशर्स (प्रकाशकों) को भेजे गए एक ईमेल में कहा कि हम आपके (Twitter Premium Blue subscribers) आर्टिकल्स वाले किसी भी ट्वीट पर ट्विटर ब्लू पब्लिशर लेबल प्रदर्शित करना बंद कर देंगे. जब ट्विटर पर लोग आपके आर्टिकल्स तक पहुंचेंगे, तो हम ट्विटर ब्लू टोकन नहीं भेजेंगे.
यूजर ट्विटर ब्लू कोड को हटाने के लिए स्वतंत्र होंगे
कंपनी (Twitter)ने कहा, यह आपकी साइट पर ऐड-फ्री एक्सपीरियंस को लोड होने से रोकेगा. इसमें आपकी ओर से कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन यूजर साइट से किसी भी ट्विटर ब्लू कोड को हटाने के लिए स्वतंत्र होंगे.फीचर्स ब्लू यूजर्स (Twitter Premium Blue subscribers) को वेबसाइटों पर ऐड-फ्री आर्टिकल्स देखने की सुविधा देते हैं. कंपनी ने पिछले साल नवंबर में कहा था, यह ऐड-फ्री आर्टिकल के लिए और ज्यादा ऐड-फ्री कंटेट के आने की शुरुआत है, क्योंकि हम और ज्यादा प्रकाशकों के साथ साझेदारी को बढ़ावा दे रहे हैं.
Twitter में लगातार जारी है बदलाव का सिलसिला
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
जबसे एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है, कंपनी में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं. मैनेजमेंट से लेकर कंटेट पॉलिसी तक में बदलाव जारी है. ब्लू टिक यूजर्स को अब हर महीने 8 डॉलर का भुगतान करना होगा. इससे पहले एलन मस्क ने शुरुआत में ही कंपनी (Twitter) के पूर्व प्रमुख पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया. साथ ही मस्क ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को भंग कर दिया और खुद ही प्रमुख बन गए.
01:27 PM IST