नसरल्ला की मौत के बीच पीएम मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू से की बात, कहा- 'आतंकवाद की कोई जगह नहीं'
पश्चिम एशिया में चल रहे तनाव और आतंकी संगठन हिजबुल्ला के प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की है.
पश्चिम एशिया में चल रहे तनाव और आतंकी संगठन हिजबुल्ला के प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. पीएम मोदी ने इस बातचीत में कहा कि आतंकवाद का हमारी दुनिया में कोई स्थान नहीं है. गौरतलब है कि इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने सोमवार कहा कि रात में की गई एक एयर स्ट्राइक में हमास की लेबनान शाखा का प्रमुख फतेह शरीफ मारा गया.
पीएम मोदी ने कहा- 'आतंकवाद की दुनिया में कोई जगह नहीं'
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,'प्रधानमंत्री नेतन्याहू से पश्चिम एशिया में हाल की घटनाओं पर बात की. आतंकवाद का हमारी दुनिया में कोई स्थान नहीं है. क्षेत्रीय तनाव को बढ़ने से रोकना और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है. भारत शांति और स्थिरता को जल्द बहाल करने के प्रयासों में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है.'
हिजबुल्लाह के ठिकाने पर हवाई हमले जारी
20 सितंबर से लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल के हवाई हमले जारी हैं. हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर शुक्रवार रात को बड़ा हवाई हमला हुआ. इस हमले में न सिर्फ नसरल्लाह बल्कि आतंकी संगठन की आधी लीडरशिप काउंसिल और टॉप मिलिट्री कमांड खत्म हो गई. आईडीएफ प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नादव शोशनी ने शनिवार को एक ब्रीफिंग में कहा कि सेना को रियल टाइम जानकारी मिली थी कि नसरल्लाह और अन्य कमांडर इकट्ठा हो रहे हैं.
इजरायल एयर स्ट्राइक में मारे गए ये आतंकी
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इजरायल के सेना के एक बयान के अनुसार, मारे गए लोगों में नसरल्लाह की सुरक्षा इकाई का निदेशक इब्राहिम हुसैन जाज़िनी और नसरल्लाह का लंबे समय से सलाहकार रहा समीर तौफीक दीब के साथ-साथ अब्द अल-अमीर मुहम्मद सब्लिनी और अली नाफ अयूब शामिल है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जब इजरायल ने हमला किया, तब वे लेबनान की राजधानी के दक्षिणी उपनगरों में हिजबुल्लाह के केंद्रीय मुख्यालय में स्थित थे. इस हमले में एक बहुमंजिला इमारत जमींदोज हो गई.
09:21 PM IST