Nobel Prize 2022: तीन अमेरिकी अर्थशास्त्रियों को मिला अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार, एक विजेता हैं फेडरल रिजर्व के पूर्व चेयरमैन
Nobel Prize 2022: अर्थशास्त्रियों को बैंकों और वित्तीय संकट पर शोध के लिए यह सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया है. इस पुरस्कार के तहत एक करोड़ स्वीडिश क्रोनर (लगभग नौ लाख अमेरिकी डॉलर) का नकद पुरस्कार दिया जाता है.
Nobel Prize 2022: अर्थशास्त्र में इस साल के नोबेल पुरस्कारों की भी सोमवार को अनाउंसमेंट हो गई. इस सम्मान के लिएओ फेडरल रिजर्व के पूर्व चेयरमैन सहित अमेरिका के तीन अर्थशास्त्रियों को चुना गया है. उन्हें बैंकों और वित्तीय संकट पर शोध के लिए यह सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया है. भाषा की खबर के मुताबिक, स्टॉकहोम में रॉयल स्वीडिश अकेडमी ऑफ साइंसेज में नोबेल समिति ने सोमवार को बेन एस बर्नान्के (Ben S. Bernanke), डगलस डब्ल्यू डायमंड (Douglas W. Given to Diamond) और फिलिप एच डायबविग (Philip H. Diebwig) को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize in economics 2022) देने की घोषणा की गई. बेन एस बर्नान्के अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के पूर्व चेयरमैन हैं. इस पुरस्कार के तहत एक करोड़ स्वीडिश क्रोनर (लगभग नौ लाख अमेरिकी डॉलर) का नकद पुरस्कार दिया जाता है.
अर्थशास्त्रियों ने रिसर्च में बताया
खबर के मुताबिक, नोबेल समिति ने कहा कि उनके रिसर्च में बताया कि बैंक को पतन से बचना क्यों महत्वपूर्ण है. समिति ने कहा कि 1980 के दशक की शुरुआत में अपने रिसर्च के साथ इन अर्थशास्त्रियों ने वित्तीय बाजारों को रेगुलेट करने और वित्तीय संकट से निपटने की नींव रखी. बर्नान्के (Ben S. Bernanke) (68) इस समय वाशिंगटन, डीसी में द ब्रुकिंग्स इंस्टिट्यूशन के साथ जुड़े हैं. उन्होंने 1930 के दशक की महामंदी पर शोध किया और यह बताया कि अगर घबराए हुए बचतकर्ता अपनी जमा राशि निकालते हैं, तो बैंक की स्थिति कितनी खतरनाक हो सकती है.
Just in!
— The Nobel Prize (@NobelPrize) October 10, 2022
Say hello to our new economic sciences laureate Douglas Diamond who looks extremely happy for being woken up in the middle of the night. Diamond said he was sleeping soundly when he got the call.#NobelPrize pic.twitter.com/tz1MlNfT50
नोबेल पुरस्कार के लिए समिति के अध्यक्ष की राय
शिकॉगो यूनिवर्सिटी के 68 साल के डायमंड और सेंट लुइस में वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के 67 साल के डायबविग (Philip H. Diebwig) ने अपने रिसर्च में बताया कि कैसे जमा पर सरकारी गारंटी वित्तीय संकट को बढ़ने से रोक सकती है. अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize in economics 2022) के लिए समिति के अध्यक्ष टोरे एलिंगसन ने कहा कि पुरस्कार विजेताओं की अंतर्दृष्टि ने गंभीर संकट और भारी-भरकम राहत पैकेज, दोनों से बचने की हमारी क्षमता में सुधार किया है.
अर्थशास्त्र के पुरस्कार का उल्लेख अल्फ्रेड नोबेल की वसीयत में नहीं
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
दूसरे नोबेल पुरस्कारों के उलट, अर्थशास्त्र के पुरस्कार का उल्लेख अल्फ्रेड नोबेल की 1895 की वसीयत में नहीं था, बल्कि इस पुरस्कार (Nobel Prize 2022)की शुरुआत उनकी स्मृति में स्वीडन के केंद्रीय बैंक ने की थी. पहला विजेता 1969 में चुना गया था. पिछले साल अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार डेविड कार्ड और जोशुआ एंग्रिस्ट और गुइडो इंबेन्स को दिया गया था. कार्ड को यह पुरस्कार न्यूनतम मजदूरी, आव्रजन और शिक्षा कैसे श्रम बाजार को प्रभावित करती है, इस बारे में शोध के लिए दिया गया एंग्रिस्ट और इंबेन्स को पुरस्कार उन विषयों पर स्टडी के लिए दिया गया, जो पारंपरिक वैज्ञानिक तरीकों से स्पष्ट नहीं होते हैं.
इन्हें भी मिला नोबेल पुरस्कार
इस साल साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार फ्रांसीसी लेखिका एनी एरनॉक्स को दिया गया है. बेलारूस के जेल में बंद अधिकार कार्यकर्ता एलेस बियालियात्स्की, रूसी समूह ‘मेमोरियल’ और यूक्रेन के संगठन ‘सेंटर फॉर सिविल लिबर्टीज’ को इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है. यूक्रेन के संगठन को ऐसे समय पर पुरस्कार के लिए चुना गया है जब यूक्रेन फरवरी से रूस के हमलों का सामना कर रहा है और दोनों देशों की सेनाएं कई इलाकों में आमने-सामने हो चुकी हैं. रसायन विज्ञान में इस वर्ष का नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize 2022) कैरोलिन आर बर्टोज्जी, मोर्टन मेल्डल और के. बैरी शार्पलेस को समान भागों में ‘अणुओं के एक साथ विखंडन’ का तरीका विकसित करने के लिए प्रदान किया गया है.
05:20 PM IST