डायमंड किंग से स्कैम किंग बने मेहुल चोकसी को बड़ी राहत, डोमिनिका हाईकोर्ट से मिली जमानत, इलाज के लिए जाएंगे एंटीगुआ
Mehul Choksi granted bail: मेहुल चोकसी के वकील ने हाईकोर्ट से अदालत से इलाज के लिए जमानत की अपील की थी. हाईकोर्ट ने अपील को स्वीकार करते हुए अपना फैसला सुनाया है.
चोकसी पर है PNB के साथ 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप. (फाइल फोटो)
चोकसी पर है PNB के साथ 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप. (फाइल फोटो)
Mehul Choksi granted bail: हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को डोमिनिका हाईकोर्ट (Dominica highcourt) ने जमानत दे दी. यह जमानत मेहुल चोकसी को उसके हेल्थ इश्यू (Health Issues ) को देखते हुए दी है. मेहुल चोकसी को इलाज के लिए एंटीगुआ (Antigua ) जाने की परमिशन (Permission) दे दी गई है.मेहुल चोकसी के वकील ने हाईकोर्ट से इलाज के लिए जमानत की अपील की थी. हाईकोर्ट ने अपील को स्वीकार करते हुए अपना फैसला सुनाया है.
इससे पहले चोकसी ने इस याचिका पर जल्द सुनवाई करने का आग्रह किया था, जिसके बाद इस पर 23 जुलाई को सुनवाई होनी थी. चोकसी को यात्रा के लिए फिट प्रमाणित होने तक अंतरिम जमानत दी गई है, स्वास्थ में सुधार होने के बाद चोकसी को डोमिनिका वापस आना होगा. मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) और नीरव मोदी (Nirav Modi) पर पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) को 16 हजार करोड़ रुपये का चपत लगाने का आरोप है.
चोकसी पर है PNB के साथ 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
गीतंजलि जेम्स और भारत में दूसरे मशहूर हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) पर पंजाब नेशनल बैंक के साथ 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. इस घटना के कुछ दिन बाद ही चोकसी देश से फरार हो गया था.ममामले की जांच के बाद चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी के कथित मिलीभगत की बात सामने आई थी. इसके बाद से ही सीबीआई मामले की जांच कर उसे वापस भारत लाने की कोशिश कर रही है.
जानिए कौन हैं मेहुल चोकसी
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
मेहुल चोकसी एक शाकाहारी जैन परिवार से संबंध रखते हैं. चोकसी ने गुजरात के पालनपुर में स्थित जीडी मोदी कॉलेज में कॉमर्स से अपनी पढ़ाई की थी. साल 1975 में जेम्स एवं ज्वैलरी सेक्टर से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद चोकसी ने 1985 में गीतांजलि जेम्स के कारोबार को लीड करना शुरू कर दिया था. इससे पहले चोकसी के पिता इस बिजनेस को देखते थे. किसी समय दुनिया के सबसे बड़े ब्रैंडेड ज्वैलरी रिटेलर्स में शामिल गीतंजलि 4,000 शोरूम के द्वारा ज्वैलरी कारोबार करता था.
10:25 PM IST