Nirav Modi की कंपनी के प्रमुख अधिकारी परब को लाया गया भारत, मिस्र से इस तरह हुआ प्रत्यर्पण
Subhash Shankar Parab: अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई नीरव मोदी के ‘फायरस्टार डायमंड’ के उप महाप्रबंधक (वित्त) परब का पीछा कर रही थी. ऐसा माना जाता है कि परब 7,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को सौंपे गए वचन पत्र (LoU) का एक मुख्य गवाह है.
नीरव मोदी के परिवार और उसके मामा मेहुल चोकसी के साथ परब भी लापता हो गया था. (फोटो: india.com)
नीरव मोदी के परिवार और उसके मामा मेहुल चोकसी के साथ परब भी लापता हो गया था. (फोटो: india.com)
Subhash Shankar Parab: हीरा कारोबारी नीरव मोदी से जुड़े 7,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में एक मुख्य आरोपी सुभाष शंकर परब फिर कानून की गिरफ्त में है. एक लंबी और कानूनी प्रक्रिया के बाद मंगलवार को उसे मिस्र की राजधानी काहिरा से ‘‘निर्वासित’’ किया गया. दिल्ली में अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) का एक दल भगोड़े हीरा कारोबारी मोदी द्वारा काहिरा के एक उपनगर में अवैध तरीके से कथित रूप से कैद करके रखे गए परब को वापस लाने के लिए मिस्र की राजधानी गया था.
LoU का एक मुख्य गवाह है परब
अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई नीरव मोदी के ‘फायरस्टार डायमंड’ के उप महाप्रबंधक (वित्त) परब का पीछा कर रही थी. ऐसा माना जाता है कि परब 7,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को सौंपे गए वचन पत्र (LoU) का एक मुख्य गवाह है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
अधिकारियों ने बताया कि 2018 में इस घोटाले के सामने आने के बाद से नीरव मोदी के परिवार और उसके मामा मेहुल चोकसी के साथ परब भी लापता हो गया था.
दुबई से ले जाया गया था मिस्र
उन्होंने बताया कि भारत ने परब का पता लगाने और उसे वापस लाने के लिए उसके खिलाफ ‘इंटरपोल रेड नोटिस’ जारी किया था. भारत को जानकारी मिली कि परब को नीरव मोदी के लोगों ने अवैध रूप से कैद करके रखा है. उसे दुबई से मिस्र ले जाया गया था और भारत ने उसकी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी.
अधिकारियों ने कहा कि एक लंबी कूटनीतिक और कानूनी प्रक्रिया के बाद, सीबीआई परब के ‘‘प्रशासनिक प्रत्यर्पण’’ या निर्वासन को सुनिश्चित करने में कामयाब रही. उन्होंने कहा कि परब कथित रूप से नीरव मोदी और चोकसी द्वारा किए गए देश के उस सबसे बड़े बैंक घोटाले के संबंध में जानकारी दे सकता है, जिसके कारण 13,000 करोड़ रुपए का संयुक्त नुकसान हुआ है.
नीरव और चोकसी वचन पत्र का इस्तेमाल करके पीएनबी से कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये के सार्वजनिक धन की धोखाधड़ी करने के मामले में वांछित हैं.
नीरव मोदी लंदन की जेल में है और उसकी जमानत याचिका कई बार खारिज की जा चुकी है. भारत ने उसके प्रत्यर्पण का अनुरोध किया है, जिसे उसने चुनौती दी है. चोकसी ने जनवरी 2018 के पहले सप्ताह में भारत से भागने से पहले ही निवेश कार्यक्रम के मार्फत नागरिकता का उपयोग करते हुए 2017 में एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता ले ली थी.
03:16 PM IST