Nirav Modi Extradition: नीरव मोदी जल्द लाया जा सकता है भारत, लंदन कोर्ट ने खारिज कर दी प्रत्यर्पण रोकने की अपील
Nirav Modi Extradition: लंदन के एक कोर्ट ने बुधवार को भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की अपील को खारिज कर दिया है, जिसे उसे भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Nirav Modi Extradition: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है. नीरव मोदी का बहुत जल्द भारत में प्रत्यर्पण हो सकता है. लंदन के एक कोर्ट ने बुधवार को नीरव मोदी के उस अपील को खारिज कर दिया जिसमें उसने मेंटल हेल्थ के आधार अपने प्रत्यर्पण को रोकने की मांग की थी. कोर्ट ने कहा कि आत्महत्या का जोखिम ऐसा नहीं है कि धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों (Nirav Modi money laundering case) का सामना करने के लिए उसे भारत जाने से रोका जा सके.
नीरव मोदी की अपील खारिज
कोर्ट ने कहा कि सभी पहलुओं को देखते हुए यह कोर्ट इस नतीजे पर पहुंचा है कि मोदी (Nirav Modi) की मानसिक स्थिति और आत्महत्या का जोखिम ऐसा नहीं है कि इसके लिए उनके प्रत्यर्पण को रोका जा सके.
लॉर्ड जस्टिस जेरेमी स्टुअर्ट-स्मिथ और जस्टिस रॉबर्ट जे, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में रॉयल कोर्ट ऑफ जस्टिस में अपील की सुनवाई की अध्यक्षता की, ने अपने फैसले में कहा कि प्रत्यर्पण के पक्ष में पिछले साल के जिला न्यायाधीश सैम गूजी के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश सही थे.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:31 PM IST