"हमास ISIS है"- युद्ध के बीच बरसे बेंजामिन नेतन्याहू, बोले- "हमने शुरू नहीं किया, लेकिन खत्म हम करेंगे..."
Israel Palestine War: प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कड़ी बातें कहीं और प्रतिबद्धता दिखाई कि इजरायल इस हमले का जवाब कितनी कड़ाई के साथ देने वाला है.
Benjamin Netanyahu ने हमास को दी चेतावनी. (Image: Reuters)
Benjamin Netanyahu ने हमास को दी चेतावनी. (Image: Reuters)
Israel Palestine War: फिलीस्तीन के चरमपंथी इस्लामिक संगठन हमास के खिलाफ इजरायल का युद्ध जारी है. 6 अक्टूबर को अचानक इजरायल पर हमले के बाद से ही इजरायल लगातार जवाबी हमले कर रहा है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कड़ी बातें कहीं और प्रतिबद्धता दिखाई कि इजरायल इस हमले का जवाब कितनी कड़ाई के साथ देने वाला है.
नेतन्याहू ने क्या कहा?
अपने संबोधन में इजरायल के PM नेतन्याहू ने हमास को चेतावनी दी है कि 'युद्ध हमने शुरू नहीं किया, लेकिन खत्म हम करेंगे.' नेतन्याहू ने कहा कि "इजरायल युद्ध पर है. हम ये युद्ध नहीं चाहते थे. हमारे ऊपर ये बहुत ही बर्बर और क्रूर तरीके से थोपा गया. हालांकि, यह युद्ध हमने शुरू नहीं किया, लेकिन इसे खत्म हम करेंगे."
उन्होंने आगे कहा कि हमास को ये समझ आ जाएगा कि हम पर हमला करके उन्होंने कितनी बड़ी ऐतिहासिक गलती की है. इसकी वो ऐसी कीमत चुकाएंगे कि वो और इजरायल के आने वाले दुश्मन दशकों तक याद रखेंगे. हमास के हमलों और बर्बरता की बात करते हुए उन्होंने कहा कि "हमास ISIS है. वो बर्बर हैं."
Israel is at war.
— Benjamin Netanyahu - בנימין נתניהו (@netanyahu) October 9, 2023
We didn’t want this war.
It was forced upon us in the most brutal and savage way.
But though Israel didn’t start this war, Israel will finish it.
Once, the Jewish people were stateless.
Once, the Jewish people were defenseless.
No longer.
Hamas will… pic.twitter.com/eVECGnzLu3
अमेरिका को किया शुक्रिया
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
नेतन्याहू ने अपने संबोधन में अमेरिका के समर्थन पर शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा कि "मैं राष्ट्रपति बाइडेन के समर्थन का धन्यवाद करता हूं. इजरायल के साथ खड़े होने वाले देशों का शुक्रिया अदा करता हूं. मैं अमेरिका के लोगों और कांग्रेस का शुक्रिया अदा करता हूं."
उन्होंने कहा कि "हमास के खिलाफ लड़ाई में इजरायल बस अपने लोगों के लिए नहीं लड़ रहा है, बल्कि बर्बरता के खिलाफ खड़े होने वाले हर देश के लिए लड़ रहा है. इजरायल ये युद्ध जीतेगा, और जब हम जीतेंगे तो दुनिया की हर सभ्यता जीतेगी."
क्या हैं युद्ध के ताजा हालात?
हमास ने इजरायल के बंधकों को जान से मारने की धमकी दी है. दोनों पक्षों से अब तक 1,500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इधर, गाजा पट्टी पर इजरायल का हवाई हमला जारी है. इजरायली विमानों ने गाजा पट्टी के 426 ठिकानों को निशाना बनाया है. ईरान ने इस्लामिक देशों की अहम बैठक बुलाई है. लेबनान सीमा पर भी इजरायल ने अपनी सेना तैनात की है. US, फ्रांस, जर्मनी, इटली, ब्रिटेन का इजरायल के पक्ष में संयुक्त बयान आया है. यूरोपियन यूनियन (EU) ने फिलिस्तीन की आर्थिक सहायता पर रोक लगाई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:23 AM IST