फिलिस्तीनी रिफ्यूजियों की मदद के लिए भारत ने बढ़ाए हाथ, जारी की 20.89 करोड़ रुपए की पहली किस्त
Israel-Palestine Tension: इजरायल और फिलिस्तीन तनाव के बीच भारत ने फिलिस्तीनी रिफ्यूजियों की मदद के लिए 2.5 मिलियन अमरीकी डालर की पहली किस्त जारी की है.
Israel Palestine Tension: इजरायल और फिलिस्तीन तनाव के बीच भारत ने फिलिस्तीनी रिफ्यूजियों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. भारत सरकार ने फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA) को 2.5 मिलियन अमरीकी डालर की पहली किस्त जारी की है. ये किस्त वर्ष 2024-25 के लिए 5 मिलियन अमरीकी डालर के अपने वार्षिक योगदान के हिस्से के रूप में है. फिलिस्तीन की रमल्लाह में स्थित भारत के प्रतिनिधि ऑफिस ने ये जानकारी शेयर की है.
Israel Palestine Tension: 35 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता कर चुका है भारत
रमलल्हा स्थित भारत के प्रतिनिधि कार्यालय के मुताबिक भारत ने पिछले कुछ साल में फिलिस्तीनी रिफ्यूजी और उनके समर्थन मे चल रहे संयुक्त राष्ट्र के राहत कार्य UNRWA में 35 मिलियन अमेरिकी डॉलर का वित्तीय सहयोग दिया है. UNRWA के मुख्य कार्यक्रमों और सेवाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, राहत और सामाजिक सेवाएं शामिल हैं. हाल ही में न्यूयॉर्क में आयोजित UNRWA की प्लेजिंग कॉन्फ्रेंस में भारत ने घोषणा की थी कि वित्तीय सहायता के अलावा वह रिफ्यूजियों को दवाएं भी देगा.
Israel Palestine Tension: भारत ने भेजी थी 32 टन आपदा राहत सामग्री, पीएम मोदी ने की थी फिलिस्तीनी राष्ट्रपति से बात
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच अक्टूबर 2023 में तनाव बढ़ गया था. इसके बाद भी भारत ने फिलिस्तीन को मानवीय साहयता भेजी थी. फिलिस्तीन के लोगों के लिए लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर भारतीय वायुसेना का सी-17 विमान मिस्र के एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ था. इनमें जीवन रक्षक दवाइयां, सर्जरी से संबंधी सामान, टेंट, स्लीपिंग बैग, तिरपाल आदि शामिल थे. इससे पहले 19 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात की थी.
The Government of India released the first tranche of USD 2.5 million to the United Nations Relief and Works Agency for Palestine Refugees in the Near East (UNRWA), as part of its annual contribution of USD 5 million for the year 2024-25. pic.twitter.com/V5vpUVzch6
— ANI (@ANI) July 15, 2024
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Israel Palestine Tension: सेंट्रल गाजा स्कूल में हुए हवाई हमले में मारे गए 12 फिलिस्तीनी
रविवार को सेंट्रल गाजा में एक स्कूल पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 12 फिलिस्तीनी मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। इस स्कूल में विस्थापित लोग रह रहे थे. सुरक्षा सूत्रों ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि इजरायली विमानों ने नुसेरात शरणार्थी शिविर में मिसाइल से बमबारी की, जिसे संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी फॉर फिलिस्तीन रिफ्यूजीज इन द नियर ईस्ट (यूएनआरडब्ल्यूए) द्वारा संचालित किया जाता है.
07:19 PM IST