Elon Musk के काबू में Twitter की चिड़िया, पिंजरे में पराग अग्रवाल! लेकिन कुर्सी गई तो भी मिलेंगे करोड़ों
Twitter CEO: ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क अगर ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को निकालते हैं, तो पराग को लगभग 321 करोड़ रुपये मिलेंगे.
Twitter CEO: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के नए बॉस होने जा रहे हैं. ट्विटर बोर्ड ने 44 बिलियन डॉलर के लिए उनके अधिग्रहण के ऑफर को अपनी मंजूरी दे दी है. इसके बाद मुमकिन है कि Twitter के भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) को अपना पद छोड़ना पड़े. लेकिन यदि ऐसा होता भी है तो उन्हें एक भारी-भरकम रकम मिलेगी.
अग्रवाल को मिलेंगे 42 बिलियन डॉलर
एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा ट्विटर का अधिग्रहण के बाद अगर ट्विटर के भारतीय मूल के CEO पराग अग्रवाल को हटाया जाता है, तो उन्हें लगभग 42 मिलियन डॉलर (321 करोड़ रुपये) मिलेंगे. रिसर्च फर्म इक्विलर (Equilar) के अनुसार, कंपनी के सीईओ के रूप में नियुक्त होने के 12 महीनों के भीतर यदि उन्हें नौकरी से निकाला जाता है तो उन्हें लगभग 42 मिलियन डॉलर मिलेगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
पराग अग्रवाल ने नवंबर 2021 में जैक डोर्सी (Jack Dorsey) के बाद ट्विटर (Twitter) के सीईओ का पदभार ग्रहण किया था.
अनिश्चित है ट्विटर का भविष्य
एलन मस्क द्वारा लगभग 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदने के बाद, अग्रवाल ने कंपनी के एक टाउन हॉल की बैठक में कर्मचारियों से कहा कि माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का भविष्य अब अनिश्चित है.
उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि फिलहाल कंपनी में छंटनी की कोई योजना नहीं है. लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि उनके पास अभी सभी सवालों का जवाब नहीं है, क्योंकि यह अनिश्चितता का दौर है और उन्हें नहीं पता है कि मंच किस दिशा में जाएगा.
ट्विटर बोर्ड को कर दिया जाएगा भंग
ट्विटर में इंडिपेंडेंट बोर्ड के अध्यक्ष ब्रेट टेलर (Bret Taylor) ने कहा कि अधिग्रहण का सौदा पूरा होने के बाद ट्विटर एक प्राइवेटली हेल्ड कंपनी बन जाएगी और कंपनी के बोर्ड को भंग कर दिया जाएगा. मस्क पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें ट्विटर के मैनेजमेंट पर भरोसा नहीं है.
The Twitter Board has reached an agreement with @ElonMusk https://t.co/CCZ6IV6Q7P
— Bret Taylor (@btaylor) April 25, 2022
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को प्लेटफॉर्म बेचने का निर्णय यह भी संकेत देता है कि बोर्ड अग्रवाल की क्षमताओं से आश्वस्त नहीं है, क्योंकि कंपनी पर्याप्त मुनाफा नहीं कमा रही है.
12:36 PM IST